हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर शनिवार को किसानों और पुलिस के बीच स्थिति तनावपूर्ण रही। दोपहर 12 बजे किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए, लेकिन घग्गर नदी पर बने पुल पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत : आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल, कई घायल
Dec 14, 2024 13:55
Dec 14, 2024 13:55
प्रशासन की तैयारी और इंटरनेट सेवाओं पर रोक
किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, अंबाला जिले के 12 गांवों में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस कदम का उद्देश्य किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकना है।
किसान नेता बोले- पीछे नहीं हटेंगे#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
— ANI (@ANI) December 14, 2024
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/lAX5yKFarF
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि सरकार चाहे जितना दबाव बनाए, किसान पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में जुटने की अपील की। पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन देश के किसानों के हक की लड़ाई है और उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
आंदोलन का बढ़ता दायरा
इस आंदोलन की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब की तरफ से 10 सरकारी एंबुलेंस तैनात की गई हैं। किसान नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल पंजाब और हरियाणा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर के किसानों की आवाज बनेगा।
बजरंग पुनिया ने किया किसानों का समर्थन#WATCH | Congress leader and wrestler Bajrang Punia joins the protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border
— ANI (@ANI) December 14, 2024
Farmers have announced to march towards the national capital-Delhi today over their various demands. The police have stopped them at the Shambhu border itself. pic.twitter.com/vMXmFdSns1
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर का रुख किया। पुनिया ने कहा कि किसानों को एमएसपी की गारंटी के लिए दो साल से संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से "वन नेशन, वन इलेक्शन" के साथ एमएसपी की गारंटी लागू करने की मांग की। पुनिया ने जनता से किसानों के समर्थन में आगे आने की अपील भी की।
Also Read
14 Dec 2024 04:27 PM
यह सुविधा 14 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे छह महीने और बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है। UIDAI ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध... और पढ़ें