पी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सिरसा में रैली कर रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता की इतनी जल्दी थी कि करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी। मोदी जी ने करतारपुर गलियारा के निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सिरसा में योगी : सीएम बोले-कांग्रेस के अंदर घुस गई औरंगजेब की आत्मा, राम भक्तों और गद्दारों के बीच का है यह चुनाव
May 20, 2024 18:38
May 20, 2024 18:38
कांग्रेस को सत्ता की जल्दी
सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के प्रचार में जनसभा करने सरसाईनाथ की नगरी सिरसा पहुंचे सीएम योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस को सत्ता की इतनी जल्दी थी कि करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी। मोदी जी ने करतारपुर गलियारा के निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। गुरुनानक देव जी की पावन धरा को भी भारत की धरा का हिस्सा बनाया।
सिरसा में मुकाबला दिलचस्पकांग्रेस को सत्ता की इतनी जल्दी थी कि करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 20, 2024
मोदी जी ने करतारपुर गलियारा के निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया... pic.twitter.com/m4NbdXn1mR
सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अशोक तंवर तो कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को मैदान में उतारा है। यहां यह भी दिलचस्प है कि कुमारी शैलजा और अशोक तंवर दोनों हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और अब दोनों आमने-सामने हैं।
Also Read
26 Nov 2024 10:46 AM
केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को पैन कार्ड को डिजिटल और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी। इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इसके तहत सभी नए... और पढ़ें