भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शर्मनाक हार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल को लेकर कहा कि उनके जैसे क्रिकेटर भारत के हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे।
भारत की हार पर भड़के मोहम्मद कैफ : एजाज पटेल की गेंदबाजी पर कसा तंज, बोले- भारत के लोकल क्लब में ऐसे लोग मिल जाएंगे
Nov 05, 2024 15:02
Nov 05, 2024 15:02
- भारत की हार पर भड़के मोहम्मद कैफ
- भारत को मिली थी शर्मनाक हार
- टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवाया
एजाज पटेल को लेकर दिया बयान
मोहम्मद कैफ ने कहा कि 2 शॉर्ट बॉल फेंकते हैं, 2 फुल टॉस फेंकते हैं और 2 लेंथ बॉल फेंकते हैं...इन बॉलों पर हमारे बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसे स्पिनर भारत के हर लोकल क्लब में मिल जाते हैं। एजाज ने एक ओवर में सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकी और विकेट हासिल किए। मिचेल सैंटनर ने अच्छी गेंदबाजी की। पुणे में सैंटनर ने जो गेंदबाजी की, वह टेस्ट मैच का एक बेहतरीन प्रदर्शन था।
भारत को मिली थी शर्मनाक हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार मिली थी। भारत ने ये सीरीज 3-0 से गंवा दी। भारत के बल्लेबाज न्यूजीलैंड की औसत गेंदबाजी के सामने मशक्कत करते दिखे। इस सीरीज में एजाज पटेल न्यूजीलैंड के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने तीसरे टेस्ट के दौरान 11 विकेट झटके थे। ऋषभ पंत भारत के एकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने 200 रन का आंकड़ा पार किया। इस क्लीन स्वीप ने भारत का करीब 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
मुंबई के रहने वाले हैं एजाज
एजाज पटेल मुंबई के रहने वाले हैं। उनका परिवार आज से करीब 28 साल पहले न्यूजीलैंड चला गया था। तब एजाज महज 8 साल के थे। उनकी पढ़ाई भी न्यूजीलैंड में ही हुई। एजाज ने ऑकलैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 2012 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 2021 के भारत दौरे के वक्त एजाज ने टीम के सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। यह कारनामा इसके पहले क्रिकेट के इतिहास में केवल दो बार ही हुआ था।
यह भी पढ़ें- यूपी के 16 हजार मदरसे वैध : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News : सीएम की सुरक्षा में चूक, काफिला आने से पहले एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग
Also Read
6 Jan 2025 12:47 PM
भारत में चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) दस्तक दे चुका है। देश में अब तक इस वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। कर्नाटक और गुजरात में यह संक्रमण पाया गया है। और पढ़ें