लोकसभा चुनाव 2024 : एग्जिट पोल्स करने वालों को चुनाव आयोग की हिदायत, जानें पूरी खबर

एग्जिट पोल्स करने वालों को चुनाव आयोग की हिदायत, जानें पूरी खबर
UPT | चुनाव आयोग

Mar 16, 2024 16:35

चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है। 

Mar 16, 2024 16:35

Short Highlights
  • शनिवार को चुनाव आयोग ने देशभर में होने वाले आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे।
National News : चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है। चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है। आयोग ने चेतावनी दी है कि कई मीडिया एजेंसी या अखबार किसी पार्टी की लहर को दिखाती है। जिसपर सख्त मनाही है। आयोग ने कहा कि अगर वो प्रचार है तो पेज पर लिखा होना चाहिए कि वो प्रचार है।

शनिवार को चुनाव आयोग ने देशभर में होने वाले आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के बाद नतीजों का एलान 4 जून को होगा।

लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे। ओडिशा में मतदान 13 मई से 4 चरणों में होंगे। सिक्किम और अरुणाचल में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Also Read

बोले- जनता चाहती है बदलाव , सभी 9 सीटों पर बीजेपी को हरा रही

22 Nov 2024 03:02 PM

नेशनल जयपुर में अखिलेश का बड़ा बयान : बोले- जनता चाहती है बदलाव , सभी 9 सीटों पर बीजेपी को हरा रही

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने और नागरिकों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से भाजपा के खिलाफ बदलाव की इच्छा व्यक्त की और इस मुद्दे पर अपने संघर्ष को जारी रखने की बात कही। और पढ़ें