दिल्ली कूच के लिए किसानों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली हैं। किसानों का यह दिल्ली चलो मार्च दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर रुका...
किसान आंदोलन : दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान, इन बॉर्डरों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
Feb 21, 2024 14:49
Feb 21, 2024 14:49
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पंजाब की ओर से युवा किसान जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर शंभू बॉर्डर पहुंच गए। किसानों ने आंसू गैस के गोलों और रबर बुलेट से बचने के लिए ट्रैक्टरों को मॉडीफाई किया है। जिसके तहत पूरे केबिन को लोहे की मोटी-मोटी शीट्स से कवर कर दिया गया है। दरअसल किसानों का कहना है कि वह अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी के साथ आए हैं।
पुलिस भी हो गई अलर्ट
किसान जेसीबी और पोकलेन लेकर सड़कों पर डटे हैं तो पुलिस भी अलर्ट हो गई है। दरअसल हरियाणा पुलिस ने किसानों को भारी मशीन उपलब्ध कराने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें पुलिस ने कहा कि कृपया प्रदर्शनकारियों को अपने उपकरणों की सेवाएं प्रदान न करें। इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह एक गैर जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.
पंजाब डीजीपी ने कहा
बता दें कि पंजाब के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी जेसीबी, पोकलेन, टिपर, हाइड्रा और दूसरी शक्तिशाली मशीनों को खनौरी और शंभू बॉर्डर तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। किसान आंदोलन चल रहा है और इनपुट से संकेत मिलता है कि प्रदर्शनकारियों की हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ने और हरियाणा में प्रवेश करने की योजना है। इसके आगे कहा कि यह कदम दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ देगा।
Also Read
5 Dec 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें