Halal Certificate : हलाल सर्टिफिकेट देना पड़ा भारी, यूपी एसटीएफ के घेरे में आए मौलाना महमूद असद मदनी

हलाल सर्टिफिकेट देना पड़ा भारी, यूपी एसटीएफ के घेरे में आए मौलाना महमूद असद मदनी
UPT | मौलाना महमूद असद मदनी

Feb 22, 2024 15:13

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और हलाल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना महमूद...

Feb 22, 2024 15:13

Lucknow News : यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और हलाल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद हुसैन मदनी से पूछताछ की है। यह पूछताछ एसटीएफ ने मंगलवार और बुधवार को कई घंटे की। एसटीएफ की इस पूछताछ में असद मदनी ने कई सवालों के जवाब दिये तो कई सवालों का जवाब उन्होंने देने से इंकार कर दिया। बता दें कि एसटीएफ ने उन्हें सभी सवालों के जवाब देने के लिये सात दिन बाद फिर आने को कहा है। यह समय मौलाना मदनी ने एसटीएफ से मांगा था।

आपको बता दें कि एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह की टीम ने इस मामले में चार आरोपी मो. हबीब, मो. मुईदशीर, मो.ताहिर और मो. अनवर को गिरफ्तार किया था। इनके बयान के बाद ही मदनी को नोटिस देकर बुलाया गया था। डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने मौलाना मदनी से पूछा कि हर प्रमाण पत्र के लिये सालाना 10 हजार रुपये फीस और हर उत्पाद के लिये एक हजार रुपये किस आधार पर वसूले जा रहे थे। इस बारे में मौलाना ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। उनसे यह भी पूछा गया कि आपको पता था कि यह प्रमाण पत्र देना अवैध था। इस पर मौलाना ने कहा कि प्रमाण पत्र अधिकृत तरीके से ही दिया जा रहा था लेकिन इसके पीछे वह कोई तर्क नहीं दे सके। मुम्बई के दफ्तर के बारे में जब एसटीएफ ने पूछा तो मदनी ने कहा कि वह दो-तीन बार ही वहां गये है। वहां की कार्यप्रणाली पर कहा कि इस बारे में दूसरे लोग जानते हैं। इस पर एसटीएफ ने कई और सवाल पूछे तो मौलाना ने सात दिन का वक्त मांगा। उन्होंने कहा कि वह यह सारे जवाब सात दिन में तैयार कर लेंगे।

Also Read

योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

12 Dec 2024 09:06 PM

नेशनल चार प्रदेशों में आयोजित हुआ महाकुंभ 2025 का रोडशो : योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार देशभर में रोडशो की एक श्रृंखला आयोजित... और पढ़ें