ICC New Chairman Jay Shah : बीसीसीआई सचिव के बाद आईसीसी के नये चेयरमैन बने जय शाह, जानें संपत्ति और पढ़ाई से लेकर पर्सनल लाइफ तक सब कुछ 

बीसीसीआई सचिव के बाद आईसीसी के नये चेयरमैन बने जय शाह, जानें संपत्ति और पढ़ाई से लेकर पर्सनल लाइफ तक सब कुछ 
UPT | नये चेयरमैन जय शाह।

Aug 28, 2024 02:53

जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया। जय शाह अब 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है...

Aug 28, 2024 02:53

New Delhi News : अमित शाह के पुत्र और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (बीसीसीआई) सचिव रहे जय शाह ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। जय शाह निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) के नए चेयरमैन बने है। 

चौथे भारतीय बने जय शाह
बता दें जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया। जय शाह अब 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। शाह अब अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। जय शाह ICC के चेयरमैन बनने वाले चौथे भारतीय हैं। इस नियुक्ति के साथ ही 35 साल की उम्र में जय शाह ICC के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। इनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं।  बीसीसीआई सचिव का छोड़ना होगा पद 
जय शाह  को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं। बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्तूबर में होगी। शाह इस समय आईसीसी की सबसे दमदार वित्त और व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख है। वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे।

नेटवर्थ, पढ़ाई से लेकर पर्सनल तक.... 
बता दें जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 में हुआ। उनके माता पिता का नाम अमित शाह और सोनल शाह है। जय शाह एक भारतीय बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन हैं। साल 2013 में जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त रूप से सचिव बने। साल 2019 में जय शाह बीसीसीआई सचिव बनें।

जय शाह ने अपनी पढ़ाई गुजरात से की है। उन्होंने 12वीं के बाद निर्मा यूनिवर्सिटी से बी टेक किया। जय शाह की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये हैं। जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल हैं। दोनों कॉलेज फ्रेंड हैं। ऋषिता के पापा का नाम गुणवंतभाई पटेल है और वह एक व्यवसायी हैं। जय शाह ने साल 2015 में 10 फरवरी को ऋषिता से शादी रचाई , फिलहाल दोनों की दो बेटियां है।

Also Read

अब इस दिन आयोजित होगी मीटिंग, जानिए क्या रही वजह

18 Sep 2024 04:25 PM

नेशनल वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक रद्द : अब इस दिन आयोजित होगी मीटिंग, जानिए क्या रही वजह

वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर आयोजित होने वाली संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक आज रद्द कर दी गई। ये बैठक 18, 19 और 20 सितंबर को आयोजित होनी तय हुई थी। लेकिन बुधवार को बैठक को रद्द कर दिया गया। और पढ़ें