पुलिस चौकी प्रभारी की रिश्वत मांग का ऑडियो वायरल : 'पांच किलो आलू' मांगने पर एसपी ने की कार्रवाई, जांच जारी

'पांच किलो आलू' मांगने पर एसपी ने की कार्रवाई, जांच जारी
UPT | थाना प्रभारी ने रिश्वत में मांगा पांच किलो आलू

Aug 10, 2024 14:05

सौरिख थाना के अंतर्गत चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई रामकृपाल की एक फरियादी से हुई बातचीत में वह 'पांच किलो आलू' की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर...

Aug 10, 2024 14:05

Short Highlights
  • पुलिस चौकी प्रभारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
  • वह फरियादी से 'पांच किलो आलू' की मांग कर रहे थे
  • चौकी प्रभारी निलंबित हुआ
Kannauj News : कन्नौज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पुलिस चौकी प्रभारी के कथित तौर पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। दरअसल, सौरिख थाना के अंतर्गत चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई रामकृपाल की एक फरियादी से हुई बातचीत में वह 'पांच किलो आलू' की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।

सचमुच में सब्जी मांगी या रुपये?
जानकारी के अनुसार, लगभग दो मिनट की इस रिकॉर्डिंग में चौकी प्रभारी और फरियादी के बीच आलू की मात्रा को लेकर बातचीत सुनी जा सकती है। फरियादी द्वारा दो किलो आलू देने की पेशकश पर प्रभारी नाराजगी जताते हुए कम से कम तीन किलो की मांग करते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि 'आलू' शब्द का प्रयोग सचमुच में सब्जी के लिए किया गया है या यह रुपयों के लिए कोई कोड भाषा है।



चौकी प्रभारी सस्पेंड
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी रामकृपाल को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ सीओ द्वारा प्रारंभिक जांच की गई, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया। अब इस प्रकरण की विस्तृत जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई की मांग
इसके साथ ही एसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या 'आलू' शब्द का प्रयोग वास्तव में सब्जी के लिए किया गया था या यह रिश्वत के लिए किसी कोड भाषा का हिस्सा था। वहीं इस मामले ने स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा छेड़ दी है और लोग न्यायोचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर : मिला 3,279 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, इन विकास योजनाओं में आएगी तेजी

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

20 Sep 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें