Maharashtra Assembly Election : पति फहाद की हार पर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल, सपा सांसद इकरा हसन के लिए कही ये बात

पति फहाद की हार पर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर उठाए सवाल, सपा सांसद इकरा हसन के लिए कही ये बात
UPT | अभिनेत्री स्वरा भास्कर और फहाद अहमद प्रचार करते हुए

Nov 23, 2024 20:43

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे। फहाद ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए।

Nov 23, 2024 20:43

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और यूपी के बरेली के रहने वाले फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे। स्वरा भास्कर ने पति के लिए जमकर प्रचार किया था, लेकिन फहाद चुनाव हार गए। पति की हार से नाराज स्वरा ने जहां एक ओर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने इकरा हसन चौधरी समेत कई नेताओं का आभार भी जताया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अपनी किस्मत आजमां रहे थे। फहाद ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। हालांकि हार के बावजूद उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन तमाम लोगों को शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने प्रचार अभियान के दौरान फहाद के लिए वोट मांगे। इस बीच उन्होंने सपा की सांसद इकरा चौधरी का भी आभार जताया।

स्वरा ने इकरा चौधारी का जताया आभार 
अणुशक्ति नगर से सपा प्रत्याशी फहाद अहमद के पक्ष में कई दिग्गजों ने प्रचार किया था। संजय राउत, सुप्रिया सुले, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं ने फहाद के लिए वोट मांगा था। इसी कड़ी में यूपी की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन चौधरी ने भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था। स्वरा ने अपनी पोस्ट में प्रचार के दौरान इकरा चौधरी के समर्थन और उपस्थिति के लिए आभार जताया है।

इसके अलावा स्वरा भास्कर ने सपा के ही लीडर अबु आजमी, पूजा शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा समेत कई नेताओं को धन्यवाद दिया है।
हार पर स्वरा ने किया सवाल
स्वरा भास्कर ने पति की हार पर सवाल भी खड़े किए हैं। स्वरा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पूरा दिन वोटिंग होने के बाद EVM 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है। स्वरा ने चुनाव आयोग से जवाब की मांग करते हुए पूछा है कि, अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे? 

Also Read

1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

23 Nov 2024 09:51 PM

नेशनल उत्तराखंड को मिलेंगे नए DGP : 1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें