फॉलोअर 56 लाख और वोट सिर्फ 79 : एजाज खान का पहला सियासी दांव फेल, चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से महाराष्ट्र में लड़ा था चुनाव

एजाज खान का पहला सियासी दांव फेल, चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से महाराष्ट्र में लड़ा था चुनाव
UPT | एजाज खान

Nov 23, 2024 15:49

अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा था और उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान महज 79 वोट ही हासिल कर पाए।

Nov 23, 2024 15:49

Short Highlights
  • वर्सोवा विधानसभा सीट के उम्मीदवार एजाज खान की करारी हार
  • नोटा से भी हारे
  • 5.6 मिलियन फॉलोअर्स का भी नहीं हुआ फायदा
Maharashtra Election Results 2024 : अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव लड़ा था और उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन किया था। हालांकि, मतगणना के दौरान 10वें राउंड तक एजाज खान महज 79 वोट ही हासिल कर पाए। उन्हें 100 वोट प्राप्त करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, नोटा  को लगभग 500 वोट मिले हैं।

खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले को तगड़ा झटका 
वर्सोवा सीट की मतगणना के दौरान, खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान को इस सीट पर बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा। दसवें राउंड तक एजाज खान को महज 79 वोट ही मिले हैं। वहीं, दसवें राउंड के बाद हारूण खान 32,499 वोटों के साथ 6,856 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी की प्रत्याशी भारती लावेकर को अब तक 25,643 वोट मिल चुके हैं। यह स्थिति एजाज खान के लिए मुश्किल प्रतीत हो रही है, खासकर जब वे पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके थे।


5.6 मिलियन फॉलोअर्स का भी नहीं हुआ फायदा
5.6 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बावजूद अभिनेता एजाज खान वर्सोवा विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, और इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे यहां बुरी तरह पस्त हो गए हैं, जबकि उनका सोशल मीडिया पर बड़ा फॉलोइंग होने के बावजूद चुनावी मैदान में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

एक्स पर जीत का ढिंढोरा
नामांकन के बाद एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का विश्वास जताया था। उन्होंने लिखा, "जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है। बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए। आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है। इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी।"

Also Read

पहली ही चुनावी पारी में बंपर जीत, भाई राहुल को इस मामले में पीछे छोड़ा

23 Nov 2024 05:41 PM

नेशनल वायनाड में प्रियंका गांधी की आंधी : पहली ही चुनावी पारी में बंपर जीत, भाई राहुल को इस मामले में पीछे छोड़ा

वायनाड लोकसभा से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले... और पढ़ें