नौकरी बदलने पर PF खाता ट्रांसफर के तरीके : जानें आसान प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज के साथ पूरी जानकारी

जानें आसान प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज के साथ पूरी जानकारी
UPT | नौकरी बदलने पर PF खाता ट्रांसफर के तरीके

Dec 07, 2024 15:36

यह खाता एक बचत योजना की तरह काम करता है। जिसमें जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। पीएफ खाते से पैसे की निकासी की भी सुविधा होती है। जब...

Dec 07, 2024 15:36

New Delhi News : भारत में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि एक अहम वित्तीय सुरक्षा योजना है। पीएफ खातों में कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा होता है और उतना ही योगदान नियोक्ता यानी कंपनी भी करती है। यह खाता एक बचत योजना की तरह काम करता है। जिसमें जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। पीएफ खाते से पैसे की निकासी की भी सुविधा होती है। जब जरूरत पड़ती है। लेकिन जब कोई कर्मचारी एक कंपनी से दूसरी कंपनी में नौकरी बदलता है तो उसका पीएफ खाता भी बदल जाता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि वह अपने पुराने पीएफ खाते का ट्रांसफर नए खाते में कराए ताकि वह अपने पीएफ के लाभों का निरंतर लाभ उठा सके। अगर आप भी नौकरी बदलने के बाद अपने पीएफ खाते को ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताएंगे।

पीएफ खाता ट्रांसफर के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें
पीएफ खाता ट्रांसफर करने से पहले कुछ शर्तों और दस्तावेजों को पूरा करना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना आप अपना पीएफ खाता ट्रांसफर नहीं कर सकते।

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) : आपका UAN एक्टिव होना चाहिए, जिससे आपका पीएफ खाता ईपीएफओ से जुड़ा हो।
आधार कार्ड : आपका आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए।
बैंक डिटेल्स : आपका बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड सही-सही दर्ज होना चाहिए और यह बैंक डिटेल्स आपके आधार से लिंक होनी चाहिए।
पैन कार्ड : आपका पैन कार्ड UAN से जुड़ा होना चाहिए।
पुराना पीएफ खाता और एस्टेब्लिशमेंट आईडी : जब आप अपना पीएफ खाता एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर रहे हों, तो आपको पुराने पीएफ खाते का नंबर और एस्टेब्लिशमेंट आईडी की जानकारी होनी चाहिए।

पीएफ खाता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
  1. अपने पीएफ खाते को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाकर आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।
  3. लॉग इन करने के बाद आपको "ऑनलाइन सर्विसेज़" पर क्लिक करना होगा, और फिर "वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट" ऑप्शन का चयन करना होगा।
  4. इसके बाद आपको फॉर्म 13 भरना होगा, जिसमें आपको अपने पुराने और नए पीएफ खाते का नंबर, वर्तमान और पूर्व नियोक्ता का विवरण, और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  5. फॉर्म भरने के बाद उसे ऑनलाइन सबमिट कर दें।
  6. आपके पुराने और वर्तमान नियोक्ता को ऑनलाइन ट्रांसफर रिक्वेस्ट की वेरिफिकेशन और ऑथराइजेशन करनी होती है। जब नियोक्ता इसे मंजूरी दे देते हैं, तो आपके पुराने पीएफ खाते का पूरा बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
  7. आप इस ट्रांसफर की स्थिति को ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर ट्रैक भी कर सकते हैं।
पीएफ ट्रांसफर के फायदे
  • ब्याज की निरंतरता : आपका पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है, जिससे आप ब्याज का लाभ निरंतर प्राप्त करते हैं।
  • सेविंग्स की सुरक्षा : पीएफ खाते में जमा राशि सुरक्षित रहती है और रिटायरमेंट के समय यह एक अच्छा रिटर्न प्रदान करता है।
  • आसान ट्रैकिंग : ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते आपको अपनी पीएफ राशि का ट्रैक रखना बेहद आसान हो जाता है।

Also Read

कहा था-जब मनमोहन बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है

27 Dec 2024 08:00 AM

नेशनल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थे डॉ. मनमोहन सिंह के प्रशंसक : कहा था-जब मनमोहन बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है

ओबामा ने अपनी किताब 'A Promised Land' में भी मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी। बराक ओबामा की यह किताब 2020 में आई थी। किताब में ओबामा ने लिखा था कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं। और पढ़ें