Microsoft Cloud Outage : CrowdStrike का आया बयान, कहा- यह कोई साइबर अटैक नहीं, समस्या बनी हुई...

CrowdStrike का आया बयान, कहा- यह कोई साइबर अटैक नहीं, समस्या बनी हुई...
UPT | Microsoft Cloud Outage

Jul 19, 2024 17:16

Microsoft Cloud के ठप होने के कारण पूरी दुनिया थम सी गई है। यह आउटेज साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउड स्ट्राइक में दिक्कत की वजह से हुआ है...

Jul 19, 2024 17:16

New Delhi : Microsoft Cloud के ठप होने के कारण पूरी दुनिया थम सी गई है। यह आउटेज साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउड स्ट्राइक में दिक्कत की वजह से हुआ है। इसके बारे में क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिस वजह से यह समस्या हो रही है वह कोई साइबर अटैक नहीं है।

क्राउडस्ट्राइक का पहला बयान
क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा है कि "क्राउडस्ट्राइक विंडोज के लिए जारी अपडेट में आई खामी के कारण प्रभावित ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हुए हैं। यह कोई साइबर अटैक नहीं है। समस्या बनी हुई है और उसकी पहचान हो गई है। टीम समाधान के लिए लगातार काम कर रही है।"
माइक्रोसॉफ्ट का आया बयान
आउटेज के कई घंटे बाद माइक्रोसॉफ्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के अपडेट के कारण विंडोज डिवाइस में दिक्कत आई है। कंपनी ने कहा, "वैश्विक आउटेज के अंतर्निहित कारण को ठीक कर दिया गया है, लेकिन साइबर सुरक्षा आउटेज का अवशिष्ट प्रभाव कुछ Office 365 ऐप और सेवाओं को प्रभावित करना जारी रखता है।"



आईटी मिनिस्टर का आया जवाब
इस बीच आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि MEITY वैश्विक आउटेज के संबंध में Microsoft और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज का कारण पता लगा लिया गया है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। CERT एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। NIC नेटवर्क प्रभावित नहीं है।
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक एडवाइजरी जारी की है। CERT-In ने कहा है कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने CrowdStrike एजेंट फाल्कन सेंसर के लिए एक अपडेट जारी किया था और यह दिक्कत उसी अपडेट के कारण हो रही है। कई लोगों के सिस्टम क्रैश भी हो रहे हैं।

Also Read

केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

30 Oct 2024 06:32 PM

नेशनल दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद : केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें