देश भर में बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर अब गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस को इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
साइबर अपराधों पर गृह मंत्रालय सख्त : डिजिटल अरेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, 1000 से ज्यादा स्काइप आईडी बैन
May 14, 2024 17:07
May 14, 2024 17:07
- साइबर अपराधों पर गृह मंत्रालय सख्त
- 1000 से ज्यादा स्काइप आईडी बैन
- डिजिटल अरेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी
नागरिकों से भी की अपील
गृह मंत्रालय ने कार्रवाई के तहत संदिग्ध सिम कार्ड और फोन को भी ब्लॉक कर दिया है। वहीं नागरिकों से भी अपील की गई है कि इस तरीके की धोखाधड़ी के बारे में वह जागरुकता फैलाएं। सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया है। लोगों से कहा गया है कि वह अपने साथ हुए साइबर अपराधों की सूचना तत्काल 1930 नंबर पर दें। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Cyberdost अकाउंट से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
Alert against incidents of ‘Blackmail’ and ‘Digital Arrest’ by Cyber Criminals Impersonating Police, NCB, CBI, RBI and other Law Enforcement Agencies. (1/2)@PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @Cyberdost
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 14, 2024
Press Release-https://t.co/TJa4nIpzJn
कई एजेंसियां कर रहीं काम
आपको बता दें कि देश में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र बनाया गया है, जो गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। यह विभाग साइबर अपराध से निपटने से संबंधित गतिविधियों का समन्वय करता है। गृह मंत्रालय ने बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए अन्य मंत्रालयों और उनकी एजेंसियों व आरबीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 03:18 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया, जिससे मार्श छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले तीन विकेट बुमराह ने झटके थे, जिन्होंने नाथन मैकस... और पढ़ें