Olympic Games Paris 2024 : पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्सा,' भाला फेक' में देश को दिला चुके हैं स्वर्ण पदक

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा नहीं लेंगे हिस्सा,' भाला फेक' में देश को दिला चुके हैं स्वर्ण पदक
UPT | Neeraj chopra

Jul 01, 2024 19:36

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रहे एथलीट नीरज चोपड़ा ने  पिछले महीने पावो नूरमी खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। नीरज ने ओलंपिक से पहले हुए इन खेलों में 85.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया ...

Jul 01, 2024 19:36

New Delhi News : वैश्विक पटल पर देश का तिरंगा लहरा चुके नीरज चोपड़ा ने बड़ा फैसला लिया है। टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर खेल चुके नीरज ने पेरिस ओलंपिक से दूरी बना ली है। उन्होंने रविवार को होने वाले पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज ने जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में असहजता के कारण इन खेलों से बाहर रहने का फैसला किया है।

पावो नूरमी खेलों में भी शानदार प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रहें  एथलीट नीरज चोपड़ा ने  पिछले महीने पावो नूरमी खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। नीरज ने ओलंपिक से पहले हुए इन खेलों में 85.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। नीरज इस टूर्नामेंट में पहले पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने तीसरे प्रयास में शानदार वापसी की और अंत तक अपनी बढ़त को कायम रखने में सफल रहे थे।

स्वास्थ्य सर्वोपरि है-नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा,  मुझे थ्रो करते समय ब्लॉकिंग करने वाले पैर को मजबूत करना होगा क्योंकि उसी समय ग्रोइन में खिंचाव आता है। हम इस पर काम कर रहे हैं। मैं कुछ और टूर्नामेंट खेल सकता था और खेलना भी चाहता था, लेकिन मुझे लगा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है। थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर रुक जाना ही ठीक है।

अनुभव के साथ सही फैसले लेने लगा हूं-नीरज
नीरज चोपड़ा ने यह भी कहा कि अब वह समझदार हो गए हैं और जोखिम नहीं लेते। उन्होंने कहा, ओलंपिक में स्वर्ण जीतने से पहले मैं हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहता था। अब अनुभव के साथ सही फैसले लेने लगा हूं। फिनलैंड में प्रदर्शन अच्छा था लेकिन अभी और काम करना होगा।
 

Also Read

लालकृष्ण आडवाणी की तबियत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

3 Jul 2024 10:44 PM

नेशनल New Delhi News : लालकृष्ण आडवाणी की तबियत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बुधवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई। उन्‍हें देर शाम दिल्‍ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सप्ताह पहले यानी 26 जून को भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी। और पढ़ें