अफवाहों का ना हो शिकार :  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख है फर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख है फर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल
UPT | Symbolic Photo

May 17, 2024 16:08

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रि-एग्जाम की नई तारीख को लेकर अभ्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है यूपी पुलिस पुलिस भर्ती के रि-एग्जाम को लेकर जो नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है वो फर्जी है...

May 17, 2024 16:08

UPT Desk News : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में हुए तमाम विवाद और घमासान के बाद एक बार फिर  पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षाओं को इन दिनों  सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है। इस बीच भर्ती की दोबारा परीक्षा  का एक नोटिफिकेशन भी सोशल मीडिया पर वायरल काफी हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड की ओर से ये परीक्षा अब 29 और 30 जून को कराई जाएगी। 
भर्जी नोटिफिकेशन हो रहा वायरल 
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रि-एग्जाम की नई तारीख को लेकर अभ्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है यूपी पुलिस पुलिस भर्ती के रि-एग्जाम को लेकर जो नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है वो फर्जी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड की ओर से अभी तक कोई ऐसा नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है और न ही इसका ज़िक्र आधिकारिक वेबसाइट पर है। इसकी जांच के लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते है। आप देखेंगे तो साफ तौर आपको पता चल जाएगा कि अभी तक इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसलिए सोशल मीडिया पर जारी हो रहा नोटिस फर्जी है।  

फरवरी के महीने में हुआ था एग्जाम
दरअसल यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इस साल 17 और 18 फरवरी के महीने में कराई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद प्रदेश भर में अभ्यार्थियों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का एलान किया था। 

चुनाव के बाद हो सकते है एग्जाम
सीएम योगी ने दोबारा भर्ती के लिए छह महीने को समय दिया था जो अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से दोबारा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में 4 जून के बाद दोबारा परीक्षा कराए जाने की संभावना है। ये परीक्षा अगस्त महीने में कराई जा सकती है। 

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें