Microsoft Cloud के ठप होने के कारण वैश्विक स्तर पर व्यापक समस्याएं पैदा हो गई हैं। इसके कारण बैंक, व्यवसाय और एयरलाइन्स प्रभावित हुए हैं...
Cloud outage पर बड़ा खुलासा : माइक्रोसॉफ्ट नहीं, CrowdStrike के डाउन होने के कारण बज गया सबका बैंड, फ्लाइट से लेकर बैंक तक बुरा हाल
Jul 19, 2024 15:11
Jul 19, 2024 15:11
CrowdStrike है आउटेज की वजह
यह आउटेज सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के कारण नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट पीसी और तमाम कंपनियों को साइबर सिक्योरिटी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म CrowdStrike के डाउन होने के कारण है। CrowdStrike विंडोज पीसी को एडवांस साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देती है। CrowdStrike के ही डाउन होने के कारण भारत, अमेरिका, कनाडा, जापान समेत दुनियाभर के कई देश प्रभावित हैं। CrowdStrike ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि वह फाल्कन सेंसर से संबंधित विंडोज होस्ट पर क्रैश की रिपोर्ट से अवगत है और उसके इंजीनियर इसे फिक्स करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
आउटेज की वजह से एयरलाइंस प्रभावित
फ्रंटियर एयरलाइंस ने बताया है कि एक "माइक्रोसॉफ्ट तकनीकी खराबी" के कारण उनके परिचालन को अस्थायी रूप से प्रभावित किया गया है। सनकंट्री एयरलाइंस ने इस समस्या के प्रभाव को बताते हुए कहा कि थर्ड पार्टी वेंडर की वजह से उनकी बुकिंग और चेक-इन सुविधाएं प्रभावित हुईं हैं। इसी बीच एलीगेंट एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनकी वेबसाइट Microsoft Azure में हो रही तकनीकी समस्या के कारण डाउन हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस आउटेज के चलते Frontier ने 147 उड़ानें रद्द की हैं और 212 के समय में बदलाव किया गया है। Allegiant एयरलाइंस की 45% उड़ानें देरी से हुईं हैं, जबकि Sun Country ने अपनी 23% उड़ानों को भी देर से शुरू किया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी इस संदर्भ में सभी उड़ानें रोक दी हैं, जिसका कारण कम्युनिकेशन में तकनीकी कठिनाई बताया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने किया ट्वीट
इस आउटेज पर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, "वैश्विक आईटी आउटेज के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें।"
Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) July 19, 2024
We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers.
Also Read
30 Oct 2024 06:32 PM
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें