मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया जिसे बुंदेलखंड के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया गया...
अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर हमला : केन-बेतवा परियोजना पर सपा का दावा ठोका, साझा की मुलायम और मनमोहन की फोटो
Dec 25, 2024 17:28
Dec 25, 2024 17:28
अखिलेश बोले- परियोजना की संकल्पना नेता जी ने की थी
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है। इसी सोच के साथ नेताजी ने सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना की संकल्पना की थी। मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ मिलकर केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना का एमओयू साइन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को प्रस्तुत किया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि "यह परियोजना बुंदेलखंड के जल संकट को दूर करने के लिए थी। जिसमें सिंचाई, पेयजल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त क्षेत्र में जल स्तर सुधारने की योजना थी। अगर केंद्र सरकार इस परियोजना को सही प्राथमिकता देती तो यह काम पहले ही पूरा हो चुका होता।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में कहा कि अतीत में कांग्रेस सरकार ने घोषणाएं तो करती थीं, लेकिन योजनाओं को लागू करने में उनकी कोई गंभीरता नहीं थी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सराहना करते हुए कहा कि अब किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है और यह तब संभव हुआ जब जनधन खातों के माध्यम से किसानों को सीधे धन हस्तांतरण की सुविधा दी गई।
Also Read
26 Dec 2024 06:12 PM
भारत देश में साल 2050 तक सबसे अधिक मुस्लिम आबादी होने का अनुमान है। प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इंडोनेशिया को पछाड़कर दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा... और पढ़ें