चीन में कोरोना वायरस के बाद अब एक और नया वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सामने आया है, जिससे लोगों में चिंताएं बढ़ गई हैं।
नए HMPV वायरस पर भारत सतर्क : स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की निगरानी, चीन चुप, डब्ल्यूएचओ ने ये कहा...
Jan 03, 2025 18:25
Jan 03, 2025 18:25
यह भी पढ़ें : हे भगवान! कोरोना जैसा एक और जानलेवा वायरस बेकाबू : 200 लोगों की मौत, चीन में फिर आपातकाल घोषित
NCDC कर रहा निगरानी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) अब देश में सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से निगरानी कर रहा है। साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ भी संपर्क बनाए रखा है। एक अधिकारी ने कहा, "हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और शीघ्र ही इस पर एक अपडेट जारी करेंगे।"
चीन में वायरस से संक्रमण बढ़ा
इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से जानकारी मिली है कि 16-22 दिसंबर तक चीन में मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और HMPV वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो सांस से जुड़े संक्रमणों के मामलों में इजाफा दर्शाता है।
विशेषज्ञों की चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस के प्रकोप को लेकर गंभीरता से सतर्क रहने की आवश्यकता है। डॉ. अर्जुन डैंग, सीईओ, डैंग्स लैब ने बताया कि चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ानी चाहिए और शुरुआती लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने कहा, "यह वायरस सांस से जुड़े अन्य वायरस के समान लक्षण उत्पन्न करता है, और यदि इसे समय पर नियंत्रित नहीं किया गया तो यह खतरनाक हो सकता है।"
Also Read
7 Jan 2025 02:48 PM
दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे... और पढ़ें