बजट पेश होने के बाद बोले पीएम मोदी : कहा- 'मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बजट', समझाया रोजगार पर सरकार का रोडमैप

कहा- 'मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बजट', समझाया रोजगार पर सरकार का रोडमैप
UPT | बजट पेश होने के बाद बोले पीएम मोदी

Jul 23, 2024 15:32

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट था।

Jul 23, 2024 15:32

Short Highlights
  • न्यू मिडिल क्लास का पीएम ने किया जिक्र
  • रोजगार को लेकर भी कही बात
  • टैक्स बेनेफिट पर भी बोले पीएम
New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस बजट में सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बजट कहा।

न्यू मिडिल क्लास का पीएम ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा- 'देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस बजट की मैं आप सब को बधाई देता हूं। ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये जो न्यू मिडिल क्लास बना है, बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्केल मिलेगी। ये मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है।'
 
रोजगार को लेकर भी कही बात
पीएम ने कहा कि 'ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागेदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट से छोटे व्यापारी, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बढ़ेंगे। इस बजट में सरकार ने एम्प्लॉइमेंट लिंक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की है। इससे देश में करोड़ों नए रोजगार मिलेंगे। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली सैलरी हमारी सरकार देगी। स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर 1 करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना हो, इससे गांव, गरीब के नौजवान देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।'

'स्टार्टअप्स के लिए ढेर सारे अवसर'
पीएम बोले- 'हमें हर शहर हर गांव, हर घर एंटरप्रेन्योर बनाना है। इसके लिए बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रुप से महिलाओं, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा। हम सभी मिलकर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। देश का एमएसएमई सेक्टर मध्यम वर्ग से जुड़ा हुआ है। इसी सेक्टर से गरीबों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी मिलता है। इस बजट में एमएसएमई के लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाली नई योजना का एलान किया गया है। ई-कॉमर्स, एक्सपोर्ट हब और फूड क्वालिटी टेस्टिंग के लिए सौ यूनिट्स, ऐसे कदमों में ओडीओपी अभियान को गति मिलेगी। ये बजट स्टार्टअप्स के लिए ढेर सारे अवसर लाया है। स्पेस इकॉनमी को बढ़ाने लिए 1000 करोड़ का फंड, एंजेल टैक्स हटाने का फैसला, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाए गए हैं।

टैक्स बेनेफिट पर भी बोले पीएम
पीएम ने कहा- 'आज पूरी दुनिया में भारत के लिए आकर्षण बढ़ा है। भारत में टूरिज्म के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी हैं। इस बजट में टूरिज्म क्षेत्र पर भी विशेष बल दिया गया है। इस बजट में इनकम टैक्स में कटौती, स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि का फैसला लिया गया है। टीडीएस के नियमों को भी सरल किया गया है। हम पूर्वी भारत में कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हाईवे, पावर प्रोजेक्ट, वाटर प्रोजेक्ट का निर्माण कर विकास को नई गति देंगे। इस बजट का बहुत बड़ा फोकस देश के किसान हैं। इससे छोटे किसानों को फल-सब्जियों के नई बाजार मिलेंगे। कृषि क्षेत्र में भारत का आत्मनिर्भर बनना समय की मांग है। देश में गरीबी समाप्त हो, इसके लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं।'

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें