प्रियंका गांधी का बैग विवाद : केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कविता शेयर कर कसा तंज, बोले-व्हाट्स इन द बैग?

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कविता शेयर कर कसा तंज, बोले-व्हाट्स इन द बैग?
UPT | जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी

Dec 17, 2024 15:34

प्रियंका गांधी ने कई बार गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है और फिलस्तीनियों के अधिकारों के समर्थन में खड़ी हुई हैं। मंगलवार को उन्होंने एक और बैग लिया...

Dec 17, 2024 15:34

New Delhi News :  कांग्रेस की महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को फिलस्तीन के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की। इस दौरान वह एक हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर 'फलस्तीन' लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी ने कई बार गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है और फिलस्तीनियों के अधिकारों के समर्थन में खड़ी हुई हैं। मंगलवार को उन्होंने एक और बैग लिया, इस पर बांग्लादेश के समर्थन में लिखा था और विपक्ष के अन्य सांसद भी इसी प्रकार के बैग लेकर संसद पहुंचे। इस पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने बिना नाम लिए प्रतिक्रिया दी है।

फलस्तीन और बांग्लादेश के बैग के साथ दिखी प्रियंका
दरअसल, प्रियंका गांधी द्वारा सोमवार को संसद में लाए गए बैग पर 'पेलेस्टाइन' शब्द लिखा हुआ था, साथ ही फलस्तीन से जुड़े कुछ प्रतीक भी बने थे। इसके बाद, मंगलवार को वह जिस बैग के साथ आईं, उस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और इसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा था। इस बैग को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता शेयर करते हुए सवाल किया, "What’s in the bag?"
अनुराग ठाकुर ने भी साधा निशाना
इससे पहले, भाजपा के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि वह क्या संदेश देना चाहती हैं। ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन वह फिलस्तीन के समर्थन में बैग लेकर संसद में एक फैशन स्टेटमेंट बनाने की कोशिश कर रही हैं।

सीएम योगी ने भी किया जिक्र
वहीं आज मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की एक नेता फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर चल रही थीं। उन्होंने कहा कि कल संसद में कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजराइल भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक लगभग 5600 से अधिक यूपी के युवा इजराइल गए हैं, जहां उन्हें निर्माण कार्य में शामिल किया गया है, साथ ही वहां उन्हें मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था के साथ-साथ हर महीने डेढ़ लाख रुपये की तनख्वाह भी मिल रही है।

युवाओं को इजराइल भेजने की बना रहे योजना
साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि इजराइल के राजदूत ने यूपी के युवाओं की स्किल्स की सराहना की थी और यह कहा था कि हम और युवाओं को इजराइल भेजने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे को तथ्यहीन बताया और कहा कि राज्य सरकार की नीतियां और उद्देश्य स्पष्ट हैं। इसका परिणाम यह है कि अब तक 12 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया
प्रियंका गांधी ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं और ईसाइयों, पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उन्हें कुछ कदम उठाने चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि बांग्लादेश सरकार से बात करके इन अत्याचारों को रोका जा सकता है।

फिलस्तीनी दूतावास के प्रमुख से की मुलाकात
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, प्रियंका गांधी से नई दिल्ली में फिलस्तीनी दूतावास के प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान, दूतावास प्रमुख ने प्रियंका गांधी को उनके वायनाड चुनावी जीत पर बधाई दी थी। इस मुलाकात के बाद, प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से फिलस्तीन के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कुछ समय पहले से शुरू हुआ बैग का सिलसिला
प्रियंका गांधी के बैग लेकर संसद पहुंचने का सिलसिला कुछ समय पहले शुरू हुआ था। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने गौतम अडानी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के बीच, 10 दिसंबर को प्रियंका गांधी संसद में 'मोदी अडानी भाई-भाई' लिखा हुआ बैग लेकर आईं थीं। राहुल गांधी ने इस बैग को दिखाते हुए इसे 'क्यूट' बताया था, क्योंकि बैग के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ अडानी की तस्वीरें थीं।

भाजपा ने लगाया आरोप
16 दिसंबर को प्रियंका गांधी ने एक और बैग लिया, जिस पर 'फिलस्तीन' लिखा था। इस बैग पर फिलस्तीन से संबंधित प्रतीक और चिह्न भी बने हुए थे। इस बैग को लेकर विवाद शुरू हो गया, क्योंकि भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी फिलस्तीन के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रही हैं, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की अनदेखी कर रही हैं। इसके बाद, आज प्रियंका गांधी ने एक नया बैग लिया, जिस पर लिखा था कि बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। इस बैग के जरिए उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।

ये भी पढ़ें- संभल से आज की बड़ी खबर : कब्जे हटाते समय घनी बस्ती के बीच मिला एक और मंदिर

Also Read

कांग्रेस और अन्य दलों ने बताया संघीय ढांचे के खिलाफ, जानें किस पार्टी ने दिया समर्थन

17 Dec 2024 04:39 PM

नेशनल लोकसभा में 'वन नेशन,वन इलेक्शन' पर हंगामा : कांग्रेस और अन्य दलों ने बताया संघीय ढांचे के खिलाफ, जानें किस पार्टी ने दिया समर्थन

सरकार ने संसद में मंगलवार को 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' और 'केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024' पेश किया। इन विधेयकों को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में प्रस्तुत किया... और पढ़ें