इनकम टैक्स विभाग के अंतर्गत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
इनकम टैक्स विभाग में भर्ती : ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर आवेदन का मौका, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक
Jan 06, 2025 17:40
Jan 06, 2025 17:40
- प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती
- उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री, बीई या एमटेक डिग्री होना जरूरी
- उम्मीदवारों को ऑफलाइन करना होगा आवेदन
असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने इनकम टैक्स विभाग के तहत प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री, बीई या एमटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार या संघ शासित प्रदेशों में कार्यरत सीनियर ऑफिसर्स को आवेदन करने की अनुमति होगी, साथ ही उन्हें 3 से 6 साल का अनुभव भी आवश्यक है।
सैलरी और आयु सीमा
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के तहत 44,900 - 1,42,400 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा।
आवेदन कैसे करें
आयकर विभाग की इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा-
आयकर निदेशालय (प्रणाली), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
ग्राउंड फ्लोर, ई -2,
एआरए सेंटर, झंडेवालान एक्सटेंशन
Also Read
7 Jan 2025 09:50 PM
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से 10 जनवरी रात 11:59 बजे तक upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और पढ़ें