रेलवे ग्रुप डी भर्ती : 32,000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 23 जनवरी से शुरू

32,000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 23 जनवरी से शुरू
UPT | Symbolic Image

Dec 28, 2024 17:33

रेलवे मंत्रालय ने ग्रुप डी (लेवल-1) के 32,000 पदों पर भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यह भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई है। आरआरबी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

Dec 28, 2024 17:33

Short Highlights
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई
  • 13 विभिन्न पदों पर निकलीं वैकेंसी
RRB Group D Vacancy : रेलवे मंत्रालय ने ग्रुप डी (लेवल-1) के 32,000 पदों पर भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यह भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकाली गई है। आरआरबी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी।

आयु सीमा में तीन साल की छूट
कोविड महामारी के कारण इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है, जिससे अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष से बढ़ाकर 36 वर्ष कर दी गई है। यह छूट केवल एक बार के लिए उपलब्ध होगी। रेलवे के इस बड़े भर्ती अभियान में उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें विभिन्न विभागों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।


सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 10वीं पास या एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे। वहीं, एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा, और सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस की जाएगी।

13 विभिन्न पदों पर निकलीं वैकेंसी
रेलवे भर्ती में कुल 13 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) के 187 पद, साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) के 3 पद, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) के 338 पद, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54 पद, पब्लिक प्रोसीक्यूटर के 20 पद, पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) के 18 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग के 2 पद, जूनियर अनुवादक हिंदी के 130 पद, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के 3 पद, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के 59 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, म्यूजिक शिक्षिका महिला के 3 पद, प्राइमरी रेलवे शिक्षक के 188 पद, सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल के 2 पद और लैब असिस्टेंट / स्कूल के 7 पद शामिल हैं। इसके साथ ही लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल) के 12 पद भी भरे जाएंगे।

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

29 Dec 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें