भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया...
बड़ी खबर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Dec 14, 2024 10:45
Dec 14, 2024 10:45
डॉक्टरों की निगरानी में आडवाणी
पूर्व उप प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उनका स्वास्थ्य इस समय स्थिर है। हालांकि, आडवाणी की उम्र को देखते हुए डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक आडवाणी का इलाज एक अनुभवी टीम द्वारा किया जा रहा है और उनकी स्थिति को लेकर कोई गंभीर चिंता नहीं जताई गई है।
कुछ महीनों में लगातार अस्पताल में भर्ती
लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह उनकी चौथी बार अस्पताल में भर्ती होने की घटना है। पिछले 4-5 महीनों में उनका स्वास्थ्य कमजोर हुआ है और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती किया गया है। जुलाई में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही दिनों बाद अपोलो अस्पताल में फिर से भर्ती किया गया था।
आडवाणी की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बीजेपी और समर्थकों में चिंता
लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत ने न केवल बीजेपी बल्कि उनके तमाम समर्थकों और राजनीतिक हलकों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। वे भारतीय राजनीति के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक दायरे से परे व्यापक चिंताएं जताई जा रही हैं।
Also Read
14 Dec 2024 02:46 PM
स्विट्जरलैंड ने भारत को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया है। इसका मतलब है कि भारतीय कंपनियों को अब स्विट्जरलैंड में अपनी कमाई पर एक जनवरी 2025 से अधिक टैक्स कटौती का सामना करना पड़ेगा... और पढ़ें