राज कुंद्रा पर ईडी की कार्रवाई : मुंबई और यूपी में 15 ठिकानों पर की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़ा मामला

मुंबई और यूपी में 15 ठिकानों पर की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़ा मामला
UPT | राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

Nov 29, 2024 13:59

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है...

Nov 29, 2024 13:59

New Delhi News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह से ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें राज कुंद्रा का सांताक्रूज स्थित घर भी शामिल है। इसके अलावा, कानपुर, कुशीनगर और गोरखपुर में मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में भी ईडी ने तलाशी ली। इस पूरे अभियान के तहत ईडी पोर्नोग्राफी के प्रसार से जुड़े सबूतों को खंगालने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार ये रेड सुबह 6 से चल रही है।

ईडी पहले जारी कर चुकी है नोटिस
ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 3 अक्टूबर को जुहू स्थित उनके बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया था। यह नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बिटकॉइन के जरिए धन शोधन के आरोपों के बाद जारी किया गया था। इसके बाद, राज कुंद्रा ने इस नोटिस के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 27 नवंबर को ईडी ने रेड के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कोर्ट की सुनवाई के कारण यह रेड 29 नवंबर को सुबह 6 बजे से शुरू हुई।

मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप 
साल 2017 में "गेन बिटकॉइन" नामक एक निवेश कंपनी शुरू की गई थी, जिसमें बिटकॉइन माइनिंग के नाम पर लोगों से निवेश कराया गया था। इस कंपनी ने निवेशकों को 10 प्रतिशत भारी रिटर्न देने का वादा किया था, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें पैसा लगाया। हालांकि, एक साल बाद 2018 में इस कंपनी की असलियत सामने आ गई जब निवेशकों का पैसा डूबने लगा और शिकायतें सामने आने लगीं। इसके बाद, 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।

जब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास पहुंचा, तो कंपनी के प्रमुख अमित भारद्वाज सहित कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे, जिनकी कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये थी। इस कारण राज कुंद्रा का नाम भी इस पोंजी स्कीम से जुड़ गया है। अब, इस मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की है।

पोर्न प्रोडक्शन मामला
इसके अलावा, राज कुंद्रा पर यह भी आरोप है कि वह पोर्नोग्राफी सामग्री का उत्पादन और प्रसार ‘हॉटशॉट्स’ नामक एप के माध्यम से करते हैं। यह एप पहले गूगल और एप्पल स्टोर्स पर उपलब्ध था, लेकिन 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इसे हटा लिया गया। ईडी ने इस मामले में केस दर्ज कर राज कुंद्रा और उनके साथियों के आवासों तथा दफ्तरों पर छापे मारे हैं, ताकि इस नेटवर्क के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके और पोर्नोग्राफी के वितरण से जुड़े सभी चैनलों का पता लगाया जा सके।

राज कुंद्रा तक पुलिस की पहुंच

  • राज कुंद्रा तक पुलिस की पहुंच फरवरी 2021 में मड आइलैंड पर एक बड़े पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद हुई। इस मामले में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया, जिन्होंने पुलिस को राज कुंद्रा की कंपनी, विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे एक व्यक्ति उमेश कामत के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उमेश से पूछताछ की, जिसके बाद यह पता चला कि उमेश राज कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई, प्रदीप बख्शी को अश्लील वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन के जरिए भेजता था। प्रदीप ने इन वीडियो को कंपनी के 'केनरीन' ऐप पर अपलोड किया था और यह सब उमेश ने राज के ऑफिस से किया था।
  • जांच के दौरान, चार्जशीट में यह जानकारी सामने आई कि उमेश के मोबाइल से 'हॉटशॉट' ऐप का अकाउंट और दो व्हाट्सऐप ग्रुप के बारे में डेटा प्राप्त हुआ। इन ग्रुप्स के एडमिन भी राज कुंद्रा थे। इसके अलावा, राज और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थारप, उमेश, प्रदीप बख्शी और अन्य कर्मचारियों के बीच 'हॉटशॉट' और ‘बोली फेम’ ऐप्स के कंटेंट पर पेमेंट से संबंधित चैट्स और मेल्स पाई गईं। इन चेट्स के माध्यम से यह जानकारी मिली कि राज और उसके सहयोगी इन ऐप्स के माध्यम से पैसा कमा रहे थे।
  • इन सभी सबूतों से यह पता चला कि राज कुंद्रा इस पोर्न रैकेट के मुख्य मास्टरमाइंड थे। वह प्रदीप बख्शी के जरिए अश्लील वीडियो अपलोड करवा रहे थे और इसके बदले में भारी मुनाफा कमा रहे थे। ईडी और पुलिस की जांच ने साबित किया कि यह पूरा नेटवर्क कुंद्रा की योजनाओं के तहत काम कर रहा था, जिसमें बड़े पैमाने पर अश्लील सामग्री का प्रसार और वित्तीय लेन-देन शामिल था।

इन धाराओं में हुई थी गिरफ्तारी
इसके बाद, जुलाई 2021 में राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तारी की गई। इन धाराओं में आईपीसी की धारा 292 और 296 के तहत अश्लील सामग्री बनाने और बेचने के आरोप थे, वहीं धारा 420 के तहत विश्वासघात और धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए गए थे। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67(ए) के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से अश्लील सामग्री प्रसारित करने के मामले दर्ज हुए थे। महिलाओं का अविवेकपूर्ण प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की धारा 2(जी), 3, 4, 6, और 7 के तहत महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्में बनाना, बेचना और प्रसारित करने के आरोप भी लगाए गए थे।

कुल 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कुल 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इस संपत्ति में शिल्पा शेट्टी का जुहू में स्थित फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला शामिल था, साथ ही कुछ इक्विटी शेयर भी कुर्क किए गए थे। यह मामला 2002 में हुए बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले से जुड़ा है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। ईडी ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की थी।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी : पावर का आनंद ले रहे अधिकारी, संवेदनशील होने की जरूरत, वरना...

Also Read

संभल मस्जिद विवाद पर SC ने निचली अदालत को दी हिदायत, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

29 Nov 2024 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : संभल मस्जिद विवाद पर SC ने निचली अदालत को दी हिदायत, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई हुई, जिसमें मस्जिद कमेटी ने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें और पढ़ें