कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर देश की जनता से कहा कि हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, हमारे गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने और हमारे समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न होने का दृश्य मुझे पीड़ा से भर देता है।
Lok Sabha Election 2024 : सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी ने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत को बढ़ावा दिया
May 07, 2024 17:29
May 07, 2024 17:29
सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, हमारे गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने और हमारे समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न होने का दृश्य मुझे पीड़ा से भर देता है।'
कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धMy dear brothers and sisters,
— Congress (@INCIndia) May 7, 2024
Youth unemployment, crimes against women, and discrimination against Dalits, Adivasis, and minorities have reached unprecedented levels. These challenges stem from the ‘niyat’ and ‘niti’ of PM Modi and the BJP which aim for power rejecting… pic.twitter.com/4npHwd8DNW
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं। हमारे 'न्याय पत्र' और गारंटियों का उद्देश्य हमारे देश को एकजुट करना और भारत के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों के लिए काम करना है। कांग्रेस और इंडिया पार्टियां हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। झूठ और नफरत के समर्थकों को अस्वीकार करें और सभी के उज्जवल और समान भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें। हाथ का बटन दबाएं और साथ मिलकर, सभी के लिए शांति और सद्भाव के साथ एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें।'
Also Read
23 Nov 2024 09:51 PM
उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें