लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने जताया श्रीकला पर भरोसा, दिया लोकसभा का टिकट, जाने कौन हैं...

बसपा ने जताया श्रीकला पर भरोसा, दिया लोकसभा का टिकट, जाने कौन हैं...
UPT | श्रीकला रेड्डी और धनंजय सिंह

Apr 16, 2024 14:26

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है...

Apr 16, 2024 14:26

Jaunpur News : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का नाम भी शामिल है। बता दें, जौनपुर से श्रीकला रेड्डी को बीएसपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

कौन हैं श्रीकला रेड्डी
जौनपुर सीट से बसपा उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी वर्तमान में जिला पंचायत अध्‍यक्ष हैं। इनका ताल्लुक तेलंगाना के सियासी परिवार से है। हालांकि, इनके स्वर्गीय पिता जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे हैं। श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से की और उसके बाद उन्होंने बीकॉम हैदराबाद से किया। जब उनका ग्रेजुएशन खत्म हुआ तो उन्होंने अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स कर बिजनेस में उतर गईं। इसके बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में उन्होंने पूर्व सांसद धनंजय सिंह से शादी की और फिर इंडिया आकर 7 फेरे लिये थे। शादी के कुछ समय बाद ही श्रीकला भी राजनीति में उतर आई हैं। साल 2021 में उन्हें जौनपुर के वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य चुना गया था। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतीं। इनके ससुर एवं धनन्जय सिंह के पिता राजदेव सिंह भी विधायक रह चुके हैं।

धनंजय सिंह की हुईं तीन शादियां 
प्रत्‍याशी श्रीकला रेड्डी बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्‍नी हैं। उनकी पहली पत्नी ने किसी कारण से आत्‍महत्‍या कर ली थी। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी डॉक्टर जागृति सिंह से  की थी। जागृति सिंह पर अपनी नौकरानी की हत्‍या का आरोप लगा, इसलिए उन दोनों का तलाक हो गया था। उसके बाद धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से तीसरी शादी की। 

इन्हें मिला बसपा का टिकट
बीएसपी ने इस लिस्ट में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें