UP Board : एग्‍जाम पैटर्न बदला, अगले साल फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

एग्‍जाम पैटर्न बदला, अगले साल फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
UPT | माध्यमिक शिक्षा परिषद

Apr 05, 2024 23:39

10वीं कक्षा की जनवरी महीने में प्री-बोर्ड की परीक्षा और फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षा होगी। 11वीं कक्षा की अक्टूबर महीने में छमाही परीक्षा (Half yearly Exam) जबकि जनवरी महीने में वार्षिक परीक्षा...

Apr 05, 2024 23:39

Short Highlights
  • 11वीं कक्षा की अक्टूबर महीने में होगी छमाही परीक्षा
  • नए सत्र की समय सारिणी (Schedule) जारी
UP Board : हाईस्कूल और इंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नए सत्र की समय सारिणी (Schedule) जारी की है। परिषद के मुताबिक अप्रैल महीने से नए सत्र की शुरुआत हो गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अक्तूबर महीने में छमाही परीक्षाएं (Half yearly Exam) होंगी, इस बार की तरह फरवरी महीने में ही बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 

पाठ्यक्रम में होंगे 29 वैकल्पिक विषय
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार, नए सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं और 10वीं में 16 विषय जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा में कुल 29 वैकल्पिक विषय पाठ्यक्रम में होंगे। मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में वैकल्पिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई हो सकेगी। 9वीं कक्षा की मई महीने में एमसीक्यू आधारित मासिक परीक्षा होगी। जून में ग्रीष्म अवकाश, जुलाई में वर्णनात्मक परीक्षा और अगस्त में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा और अक्टूबर महीने में छमाही (Half yearly) परीक्षा होगी। जनवरी महीने में वार्षिक परीक्षा और मार्च महीने में प्रगति-पत्र वितरण किया जाएगा।

फरवरी महीने में होगी बोर्ड परीक्षा
10वीं कक्षा की जनवरी महीने में प्री-बोर्ड की परीक्षा और फरवरी महीने में बोर्ड की परीक्षा होगी। 11वीं कक्षा की अक्टूबर महीने में छमाही परीक्षा (Half yearly Exam) जबकि जनवरी महीने में वार्षिक परीक्षा (Yearly Exam) होगी। 12वीं कक्षा में अक्टूबर महीने में छमाही की परीक्षा होगी, जनवरी महीने में प्री-बोर्ड की परीक्षा और फरवरी महीने में बोर्ड परीक्षा होगी।

Also Read

यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

5 Nov 2024 06:56 PM

लखनऊ यूपी@7 : यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

उत्तर प्रदेश में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं में एक है पीसीएस (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा और दूसरी है आरओ-एआरओ (RO-ARO) भर्ती परीक्षा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा एक्ट को सही ठहराया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें