UP News : वाराणसी को मिलने जा रही पांचवीं वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, इस रूट पर दौड़ेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन

वाराणसी को मिलने जा रही पांचवीं वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, इस रूट पर दौड़ेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन
UPT | वंदे भारत एक्सप्रेस

Aug 06, 2024 22:22

उत्तर प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी को एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत की सौगात मिलने वाली है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा...

Aug 06, 2024 22:22

UP News : उत्तर प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी को एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत की सौगात मिलने वाली है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा। यह वंदेभारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन के बीच चलाने की तैयारी है। वंदेभारत के 8 कोचों का रैक वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंच गया है। कोच के पहुंचते ही वंदेभारत ट्रेन को देखने के लिए प्लेटफार्म संख्या- 4 पर यात्रियों की भीड़ लग गई। करीब 45 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन को पुरानी वाशिंग लाइन के पास गूलर यार्ड में भेजा गया। इस वंदेभारत के चलने से वाराणसी को पांचवीं ट्रेन मिल जाएगी।

वाराणसी से हावड़ा तक चलने की सम्भावना
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में यूपी के वाराणसी जंक्शन (कैंट) से नई दिल्ली के लिए दो और रांची के लिए एक वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं। इसके अलावा पटना से गोमतीनगर (लखनऊ) जाने वाली वंदेभारत भी वाराणसी से गुजरती है। अब एक और वंदेभारत के वाराणसी से हावड़ा तक चलने की सम्भावना जताई जा रही है। अभी तक रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन नम्बर और समय जारी नहीं हुआ है। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि वंदेभारत के रैक लेख गूलर यार्ड में खड़ा करा दिया गया है। इस ट्रेन के परिचालन के सम्बंध में अभी कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है।

वाराणसी से हुई थी पहली वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत
देश की पहली वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही हुई थी। काफी समय तक वाराणसी से केवल एक वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाती रही। यह ट्रेन दोपहर 03 बजे वाराणसी से रवाना होकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती थी। दिल्ली से सुबह 06 बजे चलकर दोपहर 02  बजे वाराणसी पहुंचती थी। ऐसे में वाराणसी से सुबह दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए वाराणसी से सुबह के लिए भी एक वंदेभारत ट्रेन चलाई गई। यह ट्रेन वाराणसी के अलावा प्रयागराज और कानपुर में रुकती है।

Also Read

175 रुपये में 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, डेटा का भी मिलेगा लाभ

22 Nov 2024 02:02 PM

नेशनल जियो का अनोखा रिचार्ज प्लान : 175 रुपये में 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, डेटा का भी मिलेगा लाभ

जियो अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। जिनमें से कुछ सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं। इन प्लान्स में कंज्यूमर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे रिचार्ज... और पढ़ें