राजधानी में शनिवार सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से प्रशासन ने रोका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Nov 30, 2024 18:52
Nov 30, 2024 18:52
राजधानी में शनिवार सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। समाजवादी पार्टी (सपा) के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया। संभल जाने से रोके जाने के विरोध में माता प्रसाद पांडेय अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इसमें विधायक रविदास मेहरोत्रा भी शामिल हुए। सभी ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से संभल हिंसा की जांच कराने और मृतकों के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सपा नेताओं को रोकने पर अखिलेश यादव भड़के
प्रदेश के संभल में बीते दिनों जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के वहां जाने के कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजधानी में शनिवार की सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी है। साथ ही विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डालीबाग स्थित आवास के बाहर भी पुलिस तैनात है। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी विधानसभा में एआई की नजर
उत्तर प्रदेश विधानभवन एक बार फिर चर्चा में है। एक तरफ सदन में जहां शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में इसके आयोजित करने की बात कही जा रही है। वहीं सदन में आधुनिक सुविधाओं और इजाफा होने जा रहा है। देश में पहली बार किसी विधानसभा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ईडी ने तुलसियानी समूह पर कसा शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के डायरेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लखनऊ स्थित अनिल कुमार तुलसियानी का फ्लैट कुर्क किया है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी अब तक तुलसियानी समूह की चार करोड़ 56 लाख रुपये की पांच संपत्तियां कुर्क कर चुका है। ये संपत्तियां लखनऊ और प्रयागराज में स्थित हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ग्रीन भारत समिट कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आयोजित 'ग्रीन भारत समिट' में देश में बढ़ते पर्यावरणीय संकट पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बदलते पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली पिछले एक महीने से 'गैस चैंबर' की तरह बन चुकी है, जो श्वसन रोगियों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक हो गया है। इस बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार चिंतित है और माननीय न्यायालय भी इस पर सख्त नजर रखे हुए है। सीएम ने कहा कि इस गंभीर स्थिति के पीछे मानव के अनियोजित विकास और गलत आदतों का परिणाम है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी सपा
समाजवादी पार्टी (सपा) ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा फैसला किया है। संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सपा पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी। सहायता राशि परिजन को जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं पाटी ने मांग की है कि सरकार मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद करे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
दारोगा के ऑडियो वायरल पर चंद्रशेखर का बयान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को अपनी जाति का हवाला देते हुए धमकी दे रहा है। इस ऑडियो के संदर्भ में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद, चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर यह घटना किसी दलित, पिछड़े या मुस्लिम व्यक्ति के साथ हुई होती, तो उसे काले पानी की सजा दी जाती।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ज्ञानवापी की रेकी करने वाला म्यांमार का घुसपैठिया गिरफ्तार
वाराणसी की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने म्यांमार के घुसपैठिए मोहम्मद अब्दुल्ला को कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अब्दुल्ला गुरुवार को वाराणसी पहुंचा था और शुक्रवार को उसने ज्ञानवापी सहित चार मस्जिदों की रेकी की। इसके अलावा वह बांग्लादेश से रोहिंग्या घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में प्रवेश दिलाने के नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
11 Dec 2024 12:31 PM
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के कई प्रमुख मंदिरों के प्रबंधन को वकीलों को बतौर कोर्ट रिसीवर सौंपे जाने के मामले में गंभीर संज्ञान लिया है। कई बार इस प्रकार के आरोप सामने आए हैं... और पढ़ें