advertisements
advertisements

संपन्न हुआ तीसरे चरण का चुनाव : उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी मतदान, आगरा में सबसे कम हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी मतदान, आगरा में सबसे कम हुई वोटिंग
UPT | संपन्न हुआ तीसरे चरण का चुनाव

May 07, 2024 20:55

उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इन 10 सीटों पर विभिन्न पार्टियों के 100 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे पर पूरे प्रदेश में 55.13 फीसदी वोटिंग हुई।

May 07, 2024 20:55

Short Highlights
  • संपन्न हुआ तीसरे चरण का चुनाव
  • उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी मतदान
  • आगरा में सबसे कम हुई वोटिंग
New Delhi : उत्तर प्रदेश की  10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इन 10 सीटों पर विभिन्न पार्टियों के 100 उम्मीदवार मैदान में थे। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे पर पूरे प्रदेश में 55.13 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें सबसे कम मतदान आगरा में हुआ, जो 51.53 फीसदी रहा। वहीं सबसे ज्यादा संभल में वोट पड़े, जो 61.10 प्रतिशत रहे। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है।

फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग के आरोप
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार शिकायतों की संख्या पिछले दो चरणों के मुकाबले ज्यादा रही। तीसरे चरण में 250 से अधिक शिकायतें मिलीं। वहीं वोटिंग के पहले 167 बैलेट यूनिट, 295 कंट्रोल यूनिट और 478 वीवीपैट खराब होने की जानकारी मिली, जिन्हें बदला गया। जबकि वोटिंग के दौरान 48 मशीनें और 104 वीवीपैट बदले गए। कुछ लोगों ने फर्जी मतदान और बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की। जानकारी के मुताबिक संभल पुलिस ने 50 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को फर्जी मतदान का प्रयास करते गिरफ्तार किया है।
 
शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत
संभल में 61.10 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 53.51 प्रतिशत मतदान
आगरा में 51.53 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीकरी में 54.93 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 56.27 प्रतिशत मतदान
मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत मतदान
एटा में 57.07 प्रतिशत मतदान
बदायूं में 52.77 प्रतिशत मतदान
आंवला में 54.73 प्रतिशत मतदान
बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान

100 प्रत्याशियों में केवल 8 महिलाएं
तीसरे चरण में यूपी की जिन 10 सीटों पर मतदान हुए हैं, उन पर 100 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से केवल 8 महिलाएं थीं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली एवं सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर थे। कुल 20415 पोलिंग बूथ तथा 12339 मतदान केंद्र हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मतदाता आगरा में और सबसे कम एटा में थे। आगरा में कुल 20,72,685 और एटा में 17,00, 524 मतदाता थे। भीषण गर्मी औऱ कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच तीसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Also Read

फूलपुर में अखिलेश-राहुल की रैली में बेकाबू हुई भीड़, मंच तक पहुंचे समर्थक, इसके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

19 May 2024 07:21 PM

लखनऊ यूपी @7 बजे : फूलपुर में अखिलेश-राहुल की रैली में बेकाबू हुई भीड़, मंच तक पहुंचे समर्थक, इसके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : प्रयाराज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार को फूलपुर में अखिलेश-राहुल की रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। जहां सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंचे समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया, इसके बाद दोनों नेता नाराज होकर वहां से चले गए। आगरा में भी जूता कारोबारियों पर आ... और पढ़ें