उत्तराखंड चारधाम यात्रा : भीड़ से निपटने को उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, वीआईपी दर्शन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद

भीड़ से निपटने को उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, वीआईपी दर्शन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद
UPT | उत्तराखंड चारधाम यात्रा

May 17, 2024 15:09

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ का प्रबंधन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जहां चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इन सभी तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने...

May 17, 2024 15:09

Delhi News : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ का प्रबंधन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जहां चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इन सभी तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। इस मामले में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि चारों धाम के मंदिरों में VIP दर्शन पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले यह रोक 25 मई तक लगाई गई थी। इसके साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है।

उत्तराखंड सरकार के बड़े फैसले
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर उत्तराखंड प्रशासन परेशान नजर आ रहा है। जहां शुरुआती दिनों में ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इससे निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसको लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि चारों धाम के मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह रोक 25 मई तक थी। साथ ही मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में रील्स या वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं सरकार ने यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में लगाए गए काउंटरों को भी अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। अब श्रद्धालु सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करा सकेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऋषिकेश और हरिद्वार में भी लोगों की भीड़ लगातार बनी रहती थी और लोग बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे चारधाम पहुंच जाते थे। इससे धामों में भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था।

गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ रही भीड़
देखा जाए तो जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वहीं उत्तराखंड में रास्तों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। गुरुवार को केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर लगभग 3 हजार गाड़ियां 12 से 15 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसी रहीं। इसी तरह गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले मार्गों पर भी लंबे जाम लगे। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने कुछ इलाकों में बैरियर हटा दिए हैं जिससे आंशिक राहत मिली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को केदारनाथ में 28 हजार, बद्रीनाथ में 12,231, यमुनोत्री में 10,718 और गंगोत्री में 12,236 लोगों ने दर्शन किया। अब तक चारों धामों में 3.98 लाख लोग पहुंच चुके हैं जबकि 28 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यात्रा को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। दरअसल, लोगों में चारधाम यात्रा के प्रति बहुत उत्साह देखा जा रहा है जिसके चलते प्रशासन पर रोकथाम के उपायों को कड़ाई से लागू करने का दबाव भी बना हुआ है।

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें