दिल्ली में बड़ा हादसा :  इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में भरा पानी, UPSC की तैयारी कर रहे छात्र फंसे, तीन छात्रों की मौत

इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में भरा पानी, UPSC की तैयारी कर रहे छात्र फंसे, तीन छात्रों की मौत
UPT | मौके पर बचाव दल

Jul 28, 2024 02:11

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मध्य दिल्ली के इलाके में यूपीएससी की तैयारी करवाने एक इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बारिश के दौरान पानी भर गया। जिसके कारण...

Jul 28, 2024 02:11

Delhi News : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मध्य दिल्ली के इलाके में यूपीएससी की तैयारी करवाने एक इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बारिश के दौरान पानी भर गया। जिसके कारण वहां पांच से सात बच्चे फंस गए। मामले की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे बचाव दल को तीन छात्रों के शव मिले हैं। अंधेरा होने के कारण छात्रों के रेस्क्यू कराने में काफी दिक्कत आ रही है। फिलहाल गोताखोर छात्रों की तलाश में जुटे हैं और पंप लगाकर बेसमेंट में पानी भी निकाला जा रहा है। 

तीन छात्रों के शव बरामद होने की जानकारी
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करवाने एक इंस्टीट्यूट की लाईब्रेरी बेसमेंट में बनी हुई है। बारिश के कारण देर शाम इस बेसमेंट में पानी भर गया। जिसके कारण वहां तैयारी कर रहे कुछ छात्र भी उसमें फंस गए। मामले की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस एनडीआरएफ की टीम की मदद से छात्रों को बचाने में जुटी है। वहीं इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, बेसमेंट से पानी निकाला जा रहा है। अभी तक तीन छात्रों के शव बरामद किए गए हैं। 

दमकल, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की गाडिया मौके पर मौजूद
हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है। फिलहाल तीन छात्रों के गायब होने की सूचना मिल रही है। वहीं प्रशासन द्वारा आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की गाड़ियां मौजूद हैं।

क्या बोले अधिकारी
डीसीपी सेंट्रल ने बयान जारी करते हुए कहा कि वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है। देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया हैं। सर्च ऑपरेशन और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, मगर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है। 

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें