Weather Update : यूपी में हीट वेव का रेड अलर्ट खत्म, कल से चलेंगी पूर्वी हवाएं, इस दिन से होगी बारिश

यूपी में हीट वेव का रेड अलर्ट खत्म, कल से चलेंगी पूर्वी हवाएं, इस दिन से होगी बारिश
UPT | यूपी में हीट वेव का रेड अलर्ट खत्म

Jun 19, 2024 13:15

गर्म हवाओं ने रात में भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 19 जून को उत्तर भारत को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। जल्द ही अच्छी बारिश होगी।

Jun 19, 2024 13:15

Short Highlights
  • 23 से 25 जून के बीच मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे देगा
  • प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश 22 जून को होगी 
Weather Update : प्रदेश में जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में लू का रेड अलर्ट खत्म हो गया है और जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। गुरुवार से मौसम करवट लेने जा रहा है। इस दिन से पूर्वी हवाएं उत्तर प्रदेश में दस्तक दे देंगी। मौसम  विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 23 से 25 जून के बीच मानसून दस्तक दे देगा, जबकि प्री-मानसून की बारिश 22 जून को होगी। 

तेज हवाएं चलेंगी
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं चलेंगी जिनकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है। इसके साथ हल्की धूल भरी आंधी, गर्जन वाले बादल, बिजली की चमक और हल्की वर्षा के आसार हैं। अधिकतम तापमान लगभग 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 34 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इनमें गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलरामपुर, वाराणसी, चित्रकूट, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और महोबा शामिल हैं। 

Also Read

1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

23 Nov 2024 09:51 PM

नेशनल उत्तराखंड को मिलेंगे नए DGP : 1995 बैच के हैं IPS, यूपी में शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं दीपम सेठ

उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें