माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में ठप होने के कारण विश्वभर में कई एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस आउटेज के चलते भारत और अमेरिका समेत अन्य देशों की कई महत्वपूर्ण एयरलाइंस...
Microsoft Cloud Outage : विंडोज में बग से भारत और अमेरिका में 150 उड़ानें रद्द, कई बैंकों में काम प्रभावित
Jul 19, 2024 20:46
Jul 19, 2024 20:46
Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
कई उड़ानें हुई रद्द
फ्रंटियर एयरलाइंस ने बताया है कि एक "माइक्रोसॉफ्ट तकनीकी खराबी" के कारण उनके परिचालन को अस्थायी रूप से प्रभावित किया गया है। सनकंट्री एयरलाइंस ने इस समस्या के प्रभाव को बताते हुए कहा कि थर्ड पार्टी वेंडर की वजह से उनकी बुकिंग और चेक-इन सुविधाएं प्रभावित हुईं हैं। इसी बीच एलीगेंट एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उनकी वेबसाइट Microsoft Azure में हो रही तकनीकी समस्या के कारण डाउन हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस आउटेज के चलते Frontier ने 147 उड़ानें रद्द की हैं और 212 के समय में बदलाव किया गया है। Allegiant एयरलाइंस की 45% उड़ानें देरी से हुईं हैं, जबकि Sun Country ने अपनी 23% उड़ानों को भी देर से शुरू किया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी इस संदर्भ में सभी उड़ानें रोक दी हैं, जिसका कारण कम्युनिकेशन में तकनीकी कठिनाई बताया गया है।
स्पाइसेज ने कहा...
स्पाइसेज ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वे इस समय सेवा प्रदाता के साथ कुछ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इससे उनकी ऑनलाइन सेवाएं, जैसे बुकिंग, चेक-इन, और बुकिंग प्रबंधन प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद से वे सभी हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं को फिर से सक्रिय कर दिया हैं।
#ImportantUpdate: We are currently experiencing technical challenges with our service provider, affecting online services including booking, check-in, and manage booking functionalities. As a result, we have activated manual check-in and boarding processes across airports. We…
— SpiceJet (@flyspicejet) July 19, 2024
इसके आगे स्पाइसेज ने कहा, "हम आगामी यात्रा योजना वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर सामान्य समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें और चेक-इन पूरा करें। हम इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमारी टीमें इन मुद्दों को तत्परता से हल करने के लिए काम कर रही हैं।" वे आगे कहते हैं, "इस दौरान आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।"
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना ये बग
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बड़े बग आने की खबर सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बन गई है। इस बग के कारण दुनियाभर के विंडोज यूजर्स के सिस्टम में अनियंत्रित तरीके से 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' दिख रही हैं। यह तकनीकी त्रुटि उन्हें अचानक से सिस्टम को बंद करने या फिर री-स्टार्ट करने पर मजबूर कर रही है। सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स बता रहे हैं कि यह बग विंडोज 10 में प्रभावित है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसे विंडोज 11 में भी देखा गया है।
Also Read
20 Dec 2024 07:06 PM
बीते कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में कटुता बढ़ती नजर आ रही है। यह वही बांग्लादेश है, जिसे भारत ने 1971 में पाकिस्तान से अलग कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने में मदद की थी। और पढ़ें