योगी सरकार का बड़ा कदम : सेमीकंडक्टर पार्क में होगा करोड़ों का निवेश, यूपी सरकार देगी 7 हजार करोड़ की सब्सिडी

सेमीकंडक्टर पार्क में होगा करोड़ों का निवेश, यूपी सरकार देगी 7 हजार करोड़ की सब्सिडी
UPT | CM Yogi Adityanath

Nov 05, 2024 15:53

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी...

Nov 05, 2024 15:53

Noida News : योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस पार्क को यमुना सिटी के सेक्टर-28 में स्थापित किया जाएगा, जहां टार्क कंपनी को 125 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना में कंपनी लगभग 28,440 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे राज्य में एक हजार प्रत्यक्ष और दस हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। इस निवेश को आकर्षक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कंपनी को 7,037.50 करोड़ रुपये की कैपिटल सब्सिडी प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें- जेएनवी कक्षा 9 और 11 प्रवेश परीक्षा : आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 8 फरवरी को होगा एग्जाम

वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट को भी मिली मंजूरी
वहीं, वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट को सेक्टर-10 में 50 एकड़ में सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए अनुमति दी गई है। इस परियोजना में 3,706 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 3,780 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह यूनिट स्माल पैनल ड्राइवर आईसी और डिस्प्ले इंटीग्रेटेड सर्किट का उत्पादन करेगी। जिसमें प्रतिदिन 19,000 केवीए बिजली और 2,000 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी।



सेमीकंडक्टर निर्माण से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव
इन यूनिट्स में मुख्य रूप से बैटरी और अडॉप्टर में उपयोग होने वाली चिप्स का निर्माण किया जाएगा। इस निवेश से देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद की जा रही है। यमुना सिटी में सेमीकंडक्टर उद्योग के विस्तार से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यूपी इस उद्योग में एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है।

तीन और कंपनियों के प्रस्ताव पर विचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमिकॉन सम्मेलन में निवेश के लिए किए गए आह्वान के बाद यमुना सिटी में सेमीकंडक्टर पार्क को लेकर रुचि तेजी से बढ़ी है। टार्क और वामा सुंदरी के अतिरिक्त, एडिटेक सेमीकंडक्टर, भारत सेमी सिस्टम्स और कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने भी निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिनके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें- नोएडा बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर : 313 पहुंचा AQI, बिल्डरों की लापरवाही से बिगड़े हालात

एफडीआई निवेश पर 75% लैंड सब्सिडी और अन्य लाभ
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रदेश सरकार 75% लैंड सब्सिडी, 100 करोड़ कैपिटल सब्सिडी, रिसर्च एंड डवलपमेंट में सहयोग और पीएफ सहित कई अन्य लाभ प्रदान करेगी। भारत सरकार से भी कंपनियों को अतिरिक्त छूट मिलेगी। कंपनियों को सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए 40 से 80 हजार करोड़ रुपये तक का न्यूनतम निवेश करना अनिवार्य होगा।

Also Read

अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

22 Nov 2024 08:47 PM

नेशनल मौलाना तौकीर रजा का बयान: अंदर ही अंदर भर रहा लावा, एक दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें