गोवा में डूबते-डूबते बचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया : IPS अधिकारी ने बचाई जान, कहा- तैरते वक्त आई मौत सामने

IPS अधिकारी ने बचाई जान, कहा- तैरते वक्त आई मौत सामने
UPT | चर्चित यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया

Dec 26, 2024 11:20

उन्होंने हाल ही में एक भयावह घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गोवा में तैराकी करते समय वे और उनकी गर्लफ्रेंड लगभग डूबने के कगार पर थे। इस आपदा से उन्हें एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने बचाया।

Dec 26, 2024 11:20

New Delhi News : देश के चर्चित यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स (BeerBiceps) के नाम से जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में एक भयावह घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गोवा में तैराकी करते समय वे और उनकी गर्लफ्रेंड लगभग डूबने के कगार पर थे। इस आपदा से उन्हें एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने बचाया।

खुले समुद्र में आया संकट
रणवीर ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा के समुद्र में तैराकी का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान अचानक पानी के नीचे की तेज धारा ने उन्हें बहा दिया। रणवीर ने कहा, "हमें समुद्र की लहरों में संघर्ष करना पड़ा। मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन धीरे-धीरे बेहोशी महसूस होने लगी।" रणवीर ने बताया कि पांच से दस मिनट तक उन्होंने तैरने की कोशिश की, लेकिन धारा इतनी तेज थी कि वे संभल नहीं सके। पानी के नीचे जाने के बाद उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया।


आईपीएस-आईआरएस दंपती ने बचाई जान
रणवीर के संघर्ष के दौरान समुद्र में एक और परिवार तैराकी कर रहा था। इस परिवार में एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी शामिल थीं। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए आगे कदम बढ़ाया। उनकी सतर्कता और साहस ने यूट्यूबर और उनकी गर्लफ्रेंड की जान बचाई। रणवीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आईपीएस और आईआरएस अधिकारी दंपती के प्रति मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उनकी वजह से आज हम जीवित हैं। उन्होंने बिना किसी झिझक के हमारी मदद की।"

पहली बार ऐसा हुआ...
रणवीर ने इस घटना को अपने जीवन का सबसे भयावह अनुभव बताया। उन्होंने लिखा, "मैं बचपन से तैराकी करता आ रहा हूं। मुझे समुद्र में तैरना हमेशा पसंद रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब मैं पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा था। इस घटना ने मुझे विनम्रता और कृतज्ञता का एहसास कराया।" इस घटना के बाद रणवीर ने अपनी गर्लफ्रेंड की पहचान का खुलासा नहीं किया। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में केवल ऐसी तस्वीरें साझा की गई हैं जिनमें उनकी गर्लफ्रेंड का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

फॉलोअर्स को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
रणवीर ने अपनी पोस्ट के अंत में अपने फॉलोअर्स को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "यह घटना हमें याद दिलाती है कि जिंदगी कितनी अनमोल है। मैं आज भगवान का धन्यवाद करता हूं कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड सुरक्षित हैं।"

Also Read

रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट करके दी जानकारी, पूर्व प्रधानमंत्री की जगह ये लिखने पर हो रहे ट्रोल

26 Dec 2024 11:55 PM

नेशनल Former PM Manmohan Singh Passed Away : रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट करके दी जानकारी, पूर्व प्रधानमंत्री की जगह ये लिखने पर हो रहे ट्रोल

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने उनके निधन की जानकारी ट्वीट कर साझा की। और पढ़ें