4 जून को जारी हुए रिजल्ट को लेकर देश के कई हिस्सों के बाद अब संगम नगरी प्रयागराज में भी अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया…
सीबीआई जांच : नीट परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा दोबारा कराने की मांग, अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़
Jun 08, 2024 19:42
Jun 08, 2024 19:42
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किए गए टेस्ट को रद्द किए जाने की मांग
- इस मामले में सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए और गड़बड़ी की बात सामने आने पर परीक्षा को रद्द करें
- अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह अपना आंदोलन और तेज करने को मजबूर होंगे।
अभ्यर्थियों का साफ आरोप है कि इस बार के नतीजे में काफी कुछ बदलाव किया गया है। तमाम अभ्यर्थियों को पूरे 100 फ़ीसदी नंबर दिए गए हैं। कुछ खास संस्थान के अभ्यर्थी ही मेरिट में ज्यादा जगह पाए हैं। ग्रेस मार्क्स के जरिए भी तमाम लोगों को ज्यादा कामयाबी मिली है।इस बार अचानक मेरिट काफी ऊपर चली गई है, जिसके चलते सामान्य अभ्यर्थियों को अब कॉलेज में दाखिला पाना भी मुश्किल हो रहा है।
प्रयागराज के अभ्यर्थियों ने आज सिविल लाइंस इलाके में स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किए गए टेस्ट को रद्द किए जाने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह नतीजा हैरान कर देने वाला हैं। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका से कतई इंकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए और गड़बड़ी की बात सामने आने पर परीक्षा को रद्द कर इस नए सिरे से कराया जाना चाहिए।
Also Read
23 Nov 2024 07:33 PM
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 11305 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है... और पढ़ें