महाकुंभ-2025 : मेले में लगी आग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से की गंभीर कार्रवाई की मांग

मेले में लगी आग पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से की गंभीर कार्रवाई की मांग
UPT | अखिलेश यादव

Jan 19, 2025 19:47

अखिलेश यादव ने आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट करते हुए...

Jan 19, 2025 19:47

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब अचानक मेला क्षेत्र में आग की लपटें उठने लगीं। इस घटना में 200 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए, जिससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। महाकुंभ मेला 2025 की इस आगजनी को लेकर राजनीति तेज हो गई है, और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं।
  मेले में लगी आग पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने आगजनी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस घटना से संबंधित वीडियो पोस्ट करते हुए योगी सरकार से मांग की कि महाकुंभ मेले में लगी आग पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले जैसी बड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक घटना में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठने चाहिए। अखिलेश यादव ने लगातार महाकुंभ मेले में व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं, और अब आगजनी की घटना को लेकर उन्होंने इस मुद्दे को और गंभीरता से उठाया है।



योगी के दिए निर्देश
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मेला क्षेत्र में मौजूद थे। आग पर काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत इलाज कराने का निर्देश दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट के कारण टेंट में आग लगी, जो तेजी से फैल गई। कुछ सिलेंडरों में विस्फोट होने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पीएम ने फोन पर ली सारी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के दौरान लगी आग की घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और आग लगने की घटना के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि वह स्वयं महाकुंभ में मौजूद थे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। पीएम मोदी को स्थिति की पूरी जानकारी दी गई।

Also Read

मुख्यमंत्री योगी ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

19 Jan 2025 10:20 PM

प्रयागराज राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट लेते रहे पीएम और सीएम : मुख्यमंत्री योगी ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। और पढ़ें