Prayagraj News : इविवि में एनआरआई कोटे से प्रवेश, 23 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन...

इविवि में एनआरआई कोटे से प्रवेश, 23 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन...
UPT | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी।

Oct 08, 2024 12:39

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में एनआरआई कोटे के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत एनआरआई अप्रावासी भारतीय उम्मीदवारों को इलाहाबाद...

Oct 08, 2024 12:39

Short Highlights
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एनआरआई कोटे के अम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू।
  • इविवि की वेबसाइट पर https://www.allduniv.ac.in करें आवेदन। 
Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में एनआरआई कोटे के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत एनआरआई अप्रावासी भारतीय उम्मीदवारों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए विश्विद्यालय की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस श्रेणी के आवेदन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

कोई शुल्क देय नहीं
इविवि की पीआरओ प्रो. जया के अनुसार, प्रत्येक पाठ्यक्रम में सुपर न्यूमरेरी तरीके से पांच सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। यह व्यवस्था पीएचडी कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा अन्य शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में लागू होगी। यह सुविधा केवल 2024-25 सत्र के लिए ही मान्य है। एनआरआई उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता डिग्री के आधार पर मेरिट के अनुसार किया जाएगा। इस श्रेणी में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन
एनआरआई उम्मीदवार इविवि की वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in पर एनआरआई वार्ड/स्पांसर्ड श्रेणी प्रवेश 2024-25 के तहत आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। 23 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन और आवश्यक शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी इस ईमेल आईडी internationalstudentoffic e@allduniv.ac.in पर भेजना है।  

Also Read

मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, सीएम के दौरे के बाद निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

8 Oct 2024 08:44 PM

प्रयागराज नए लुक में दिखेगा प्रयागराज एयरपोर्ट : मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, सीएम के दौरे के बाद निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ -2025 को दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ योगी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का भी तेजी से विकास कर रही है। और पढ़ें