महाकुंभ में महकेंगे अयोध्या और काशी के फूल : मेला क्षेत्र में गंगा किनारे बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे सजावटी पौधे, योगी सरकार ने 7 करोड़ का बजट किया पास

मेला क्षेत्र में गंगा किनारे बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे सजावटी पौधे, योगी सरकार ने 7 करोड़ का बजट किया पास
UPT | सांकेतिक फोटो

Nov 30, 2024 22:52

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्यता बढ़ाने के लिए योगी सरकार इसे अयोध्या और काशी के फूलों से सजाएगी। इसकी दिव्यता और आकर्षण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे महाकुंभ अनोखा दिखे।

Nov 30, 2024 22:52

Prayagraj News : प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 के आयोजन को दिव्य भव्य और आकर्षक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार शहर को सुगंधित और रंगीन बनाने के लिए फूलों और सजावटी पौधों का विशेष प्रबंध किया गया है। इसके लिए सरकार ने 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस बजट का इस्तेमाल करके महाकुंभ के दौरान महकाने की तैयारी की गई है। 
 
संगम तट पर गंगा किनारे सजावटी पौधे
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मेला क्षेत्र में गंगा किनारे और अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़े पैमाने पर सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें गमलों और फ्लावर बेड की व्यवस्था की गई है। कुल 26,225 गमलों में मौसमी फूल लगाए जाएंगे। साथ ही, फ्लावर बेड तैयार कर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो महाकुंभ आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार महाकुंभ को दिव्य और भव्य आयोजन बनाने के लिए इस तरह के आयोजन पर जोर दिया जा रहा है।
 
अयोध्या और काशी से फूलों से महकेगा महाकुंभ
महाकुंभ के लिए अयोध्या और काशी की नर्सरियों से बड़े पैमाने पर फूलों और पौधों के ऑर्डर दिए गए हैं। इनका उपयोग शहर के प्रमुख स्थलों, पार्कों, चौराहों, सड़कों, और सार्वजनिक स्थानों की सजावट के लिए किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु पर्यटकों के लिए खास अनुभव साबित होगा प्रयागराज में हर गली और प्रमुख स्थल पर फूलों की सजावट का अनुभव करेंगे। एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी इन फूलों का उपयोग किया जा रहा है। सरकार की यह पहल न केवल प्रयागराज की सुंदरता को बढ़ाएगी बल्कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के अनुभव को भी यादगार बनाएगी। 

ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा

Also Read

सीडीओ बोलीं-जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं

10 Dec 2024 07:04 PM

प्रतापगढ़ Pratapgarh News : सीडीओ बोलीं-जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं

जनपद की नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान 17 दिसम्बर को जनपद में सकुशल, पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण.... और पढ़ें