Prayagraj News :  अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और ड्राइवर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और ड्राइवर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
UPT | पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी अतुल सिंह और उसका ड्राइवर

Dec 09, 2024 14:20

यह हत्याकांड 17 नवंबर को प्रयागराज के सलोरी इलाके में हुआ था, जिसमें अधिवक्ता अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित था और लगातार न्याय की मांग कर रहा था। शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अधिवक्ताओं ने मेयोहाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Dec 09, 2024 14:20

Short Highlights
  • 17 नवंबर को प्रयागराज के सलोरी इलाके में अधिवक्ता अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
  • घटना के बाद से ही अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित था और लगातार न्याय की मांग कर रहा था।
Prayagraj News :  प्रयागराज में कुछ दिन पहले हुए अधिवक्ता अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी बलिया के गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और उसके ड्राइवर अजय यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद से फरार इन दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

घटना का विवरण
यह हत्याकांड 17 नवंबर को प्रयागराज के सलोरी इलाके में हुआ था, जिसमें अधिवक्ता अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित था और लगातार न्याय की मांग कर रहा था। शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अधिवक्ताओं ने मेयोहाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने तीन दिन के अंदर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

पुलिस की कार्रवाई
आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की थीं। रविवार को इन टीमों ने प्रयागराज और बलिया में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। अंततः प्रयागराज के दो स्थानों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मुख्य आरोपी का प्रोफाइल
मुख्य आरोपी अतुल प्रताप सिंह बलिया के गड़वार ब्लॉक का प्रमुख है और बलिया ब्लॉक प्रमुख संघ का अध्यक्ष भी है। वह खुद को कई मंत्रियों और सांसदों का करीबी बताता है। फेसबुक पर उसने विभिन्न नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं।
अतुल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत प्रयागराज के सीएमपी कॉलेज से की थी, जहां उसने छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था। ब्लॉक प्रमुख का चुनाव उसने निर्विरोध जीता था। 2018 में उसने खुद पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए जार्जटाउन थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रदर्शन और दबाव के चलते गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन यदि जल्द कार्रवाई नहीं करता तो उनका आंदोलन और तेज होता। पुलिस के लिए यह मामला संवेदनशील हो गया था, इसलिए मुख्यमंत्री के आगमन से पहले दबाव में कार्रवाई तेज की गई।

न्याय की मांग
अधिवक्ता समुदाय ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से उन्हें राहत तो मिली है, लेकिन वे इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करेंगे। हत्याकांड के बाद से अधिवक्ताओं के बीच सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा, और अधिवक्ता समुदाय को उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा।

Also Read

करीब 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 

13 Dec 2024 07:00 AM

प्रयागराज महाकुंभ के साथ ही प्रयागराज के विकास को भी नई दिशा देंगे पीएम मोदी : करीब 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 

पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। और पढ़ें