प्रयागराज के एक मदरसे में नकली नोट छापने वाले गिरोह में शामिल मौलवी समेत चार आरोपियों से बुधवार को कस्टडी रिमांड पर सात घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान उनकी निशानदेही पर नोट छापने में इस्तेमाल होने...
Prayagraj News : नकली नोट छापने वाले कागज के बंडल बरामद, पूछताछ में मौलवी ने खोले कई राज...
Sep 25, 2024 11:12
Sep 25, 2024 11:12
- नकली नोट छापने वाले गिरोह के मौलवी समेत चार आरोपियों से 7 घंटे पूछताछ।
- मौलवी की निशानदेही पर नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले कागज के दो बंडल बरामद।
मौलवी ने बरामद कराए नोट वाले कागज
कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। करीब दो घंटे तक उनसे सवाल जवाब किए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान आरोपियों ने बताया कि नकली नोट छापने में वह जिस कागज का इस्तेमाल करते थे। उसके दो बंडल दरियाबाद कब्रिस्तान में छिपाकर रखे हैं। इस पर पुलिस उन्हें वहां ले गई और फिर उनकी निशानदेही कागज के दो बंडल बरामद कर लिए। इन्हें झाड़ियों के पीछे पॉलीथिन में लपेटकर रखा गया था। इसके बाद उन्हें वापस थाने लाया गया।
एटीएस ने भी की पूछताछ
इस मामले की जांच करने के लिए एटीएस की टीम दोपहर 2 बजे के आसपास पहुंची और आरोपियों से करीब घंटेभर पूछताछ की। सूत्रों की माने तो आरोपियों ने एटीएस के सामने मदरसे के और कई राज खोले हैं। एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय ने बताया कि कस्टडी रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को जेल में दाखिल करा दिया गया है। उनसे बरामदगी होने के बाद पुलिस अपनी अग्रिम कार्रवाई में लगी है।
Also Read
22 Nov 2024 02:41 PM
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें