Prayagraj News : बाढ़ से पिछड़े काम 15 दिनों में पूरा करें, प्रमुख सचिव आज करेंगे महाकुंभ की समीक्षा

बाढ़ से पिछड़े काम 15 दिनों में पूरा करें, प्रमुख सचिव आज करेंगे महाकुंभ की समीक्षा
UPT | महाकुंभ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते प्रमुख सचिव अमृत अभिजात।

Sep 25, 2024 09:57

महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए प्रमुख सचिव मंगलवार की शाम को प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद देर रात तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। इस मौके उनके साथ कुंभ मेला अधिकारी और...

Sep 25, 2024 09:57

Short Highlights
  • प्रमुख सचिव ने काम की गुणवत्ता, साइनेज लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।
  • बाढ़ की वजह से पिछड़े काम के लिए विभागों को 15 नवंबर तक समय दिया है।
Prayagraj News : महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के लिए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात मंगलवार की शाम को प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद देर रात तक उन्होंने विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। इस मौके उनके साथ कुंभ मेला अधिकारी और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मौजूद रहे। मीडिया के साथ वार्ता में उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से मेला क्षेत्र में काम प्रभावित हुआ है। इस कारण अब विभागों को 15 नवंबर तक सभी काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की दिव्यता में कोई कमी नहीं रहेगी और न ही आगंतुकों को किसी तरह की परेशानी होने दी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को बैठक में प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

प्रमुख सचिव ने किया कार्यों का निरीक्षण 
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने स्वरूपरानी अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के साथ चौराहे पर गहरी सीवर लाइन बिछाने, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, अलोपीबाग पंपिंग स्टेशन की क्षमता विकास, मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, झूंसी में पीडीए की ओर से किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण समेत कई कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने सड़कों की चौड़ाई के साथ उसकी गुणवत्ता, साइनेज लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली।

एसआरएन के लिए बनेगी एक और सड़क
प्रयागराज मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल के लिए 18 मीटर चौड़ी सड़क बनने से मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रमुख सचिव ने बताया कि अस्पताल के लिए एक और सड़क बनाई जाएगी। तब मरीजों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रोड होगी। सड़क अवस्थापना निधि से बनवाई जाएगी। इसका कार्य महाकुंभ के बाद शुरू होगा। सड़क सीडीओ आवास के बगल से बनाई जाएगी। अभी सीडीओ आवास के बगल में एक गली है, जो अंदर के कुछ आवास के लिए जाती है। उसी गली को चौड़ा किया जाएगा और आसपास के सरकारी आवास को तोड़ा जाएगा। इससे एसआरएन का आवागमन सुगम हो जाएगा।

Also Read

कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

25 Sep 2024 08:58 PM

प्रयागराज सीबीआई को मिली वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की जांच : कोर्ट ने 4 नवंबर तक सीलबंद लिफाफ में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निहारिका इंटरप्राइजेज के तहत संचालित फोटो वेरिफिकेशन सेंटर के फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी है। यह निर्णय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अमरोहा के गुरेंद्र उर्फ गोलू की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया। और पढ़ें