फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.के. गुप्ता हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। उनके एक ऑडियो और रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की...
फतेहपुर अस्पताल का डॉक्टर सस्पेंड : डिप्टी सीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री और डीएम पर की थी अभद्र टिप्पणी
Dec 12, 2024 15:34
Dec 12, 2024 15:34
डिप्टी सीएम ने मांगी मामले की रिपोर्ट
वहीं मलवां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने डॉक्टर पी.के. गुप्ता के खिलाफ धमकी देने और अपनी पत्नी के इलाज के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। मामला प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सीएमओ, सीएमएस और डीएम से रिपोर्ट की मांग की।
डिप्टी सीएम के आदेश पर डॉक्टर सस्पेंड
डिप्टी सीएम द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने डॉक्टर पी.के. गुप्ता को निलंबित कर दिया और उन्हें सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। सीएमओ नयन गिरी ने बताया कि निलंबित डॉक्टर फिलहाल छुट्टी पर हैं और वे लौटने के बाद औपचारिक रूप से रिलीव कर दिए जाएंगे।
ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेने का मामला
डॉक्टर पी.के. गुप्ता का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक महिला से ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो ने उनकी छवि को और भी धूमिल कर दिया। निलंबन के बाद, डॉक्टर गुप्ता ने आरोप लगाया कि जो डॉक्टर सीएमओ को रिश्वत देते हैं, उनकी ड्यूटी हल्की कर दी जाती है, जबकि उन्होंने रिश्वत लेने से मना किया था, जिसके कारण उनकी ड्यूटी 24 घंटे कराई गई।
Also Read
12 Dec 2024 04:03 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकुंभ 2025 के संदर्भ में प्रयागराज के प्रमुख स्थलों और परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संगम क्षेत्र, किला घाट, अक्षयवट, और अन्य महत्वपूर्ण स्... और पढ़ें