योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को लालगंज, कौशाम्बी, हमीरपुर और फतेहपुर में बैक टू बैक जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान फतेहपुर में रैली के दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया।
केजरीवाल के आरोपों पर आखिरकार बोले आदित्यनाथ : कहा- 'मैं तो योगी हूं, सनातन के लिए 100 बार सत्ता ठुकरा दूंगा '
May 16, 2024 19:42
May 16, 2024 19:42
- केजरीवाल पर योगी का पलटवार
- कांग्रेस के साथ गठबंधन पर घेरा
- नोएडा-गाजियाबाद का किया जिक्र
सीएम योगी ने क्या कहा?
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर 2024 में भाजपा चुनाव जीतती है, तो योगी आदित्यनाथ को दो महीने के बाद यूपी के सीएम पद से हटा दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल अभी-अभी जेल से छूटे हैं। उन्हें जेल का साइड इफेक्ट हो रहा है। उन्हें लगता है कि सत्ता ही सब कुछ है। अपनी सत्ता के साथ मुझे जोड़ते हैं। अरे अरविंद जी, मैं तो एक योगी हूं। मेरे लिए देश प्रथम है। देश के लिए, सनातन हिंदू धर्म के लिए एक बार नहीं 100 बार, एक जन्म नहीं 100 जन्म में हम सत्ता को ठुकरा सकते हैं। लेकिन देश और सनातन धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करेंगे। '
कांग्रेस के साथ गठबंधन पर घेरा
सीएम योगी ने कहा कि 'हम लोगों का जो कुछ भी है, वह जनता जनार्दन के लिए है। हमारे आगे-पीछे कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री हैं, तो अपने नेता के मिशन को जमीनी धरातल पर उतारकर बिना भेदभाव के योजनाओं को जनता के लिए समर्पित करने का काम भी कर रहे हैं। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिला रहे हैं, तो माफिया और दंगाईयों के राम नाम सत्य की यात्रा भी निकाल रहे हैं। लेकिन आपने दिल्ली की सत्ता जिस उद्देश्य से हासिल की थी, उसे याद कीजिए। आपने कांग्रेस के खिलाफ अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के आंदोलन को कलंकित किया है। आप उसी कांग्रेस को अपने गले का हार बनाकर उसके पाप में शामिल हो गए हैं।'
नोएडा-गाजियाबाद का किया जिक्र
आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा- 'दिल्ली की जनता बड़ी सुकून से थी। आप फिर बाहर आ गए हैं, आपकी खांसी से दिल्ली की जनता भी खांसते हुए दिखाई दे रही है। आपको स्कूल का मॉडल देखना है, तो यूपी में बने अटल आवासीय विद्यालय देखो। आपने 15 वर्ष में दिल्ली को कितना नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है। आज दिल्ली की तुलना नोएडा-गाजियाबाद से ही कर लीजिए। जेल के साइड इफेक्ट का आपको शांत भाव से उपचार कराना चाहिए।'
Also Read
11 Dec 2024 07:44 PM
एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। और पढ़ें