केजरीवाल के आरोपों पर आखिरकार बोले आदित्यनाथ : कहा- 'मैं तो योगी हूं, सनातन के लिए 100 बार सत्ता ठुकरा दूंगा '

कहा- 'मैं तो योगी हूं, सनातन के लिए 100 बार सत्ता ठुकरा दूंगा '
UPT | केजरीवाल के आरोपों पर आखिरकार बोले आदित्यनाथ

May 16, 2024 19:42

योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को लालगंज, कौशाम्बी, हमीरपुर और फतेहपुर में बैक टू बैक जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान फतेहपुर में रैली के दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया।

May 16, 2024 19:42

Short Highlights
  • केजरीवाल पर योगी का पलटवार
  • कांग्रेस के साथ गठबंधन पर घेरा
  • नोएडा-गाजियाबाद का किया जिक्र
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को लालगंज, कौशाम्बी, हमीरपुर और फतेहपुर में बैक टू बैक जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान फतेहपुर में रैली के दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को जेल जाने का साइड इफेक्ट हो गया है।

सीएम योगी ने क्या कहा?
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर 2024 में भाजपा चुनाव जीतती है, तो योगी आदित्यनाथ को दो महीने के बाद यूपी के सीएम पद से हटा दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल अभी-अभी जेल से छूटे हैं। उन्हें जेल का साइड इफेक्ट हो रहा है। उन्हें लगता है कि सत्ता ही सब कुछ है। अपनी सत्ता के साथ मुझे जोड़ते हैं। अरे अरविंद जी, मैं तो एक योगी हूं। मेरे लिए देश प्रथम है। देश के लिए, सनातन हिंदू धर्म के लिए एक बार नहीं 100 बार, एक जन्म नहीं 100 जन्म में हम सत्ता को ठुकरा सकते हैं। लेकिन देश और सनातन धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करेंगे। '

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर घेरा
सीएम योगी ने कहा कि 'हम लोगों का जो कुछ भी है, वह जनता जनार्दन के लिए है। हमारे आगे-पीछे कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री हैं, तो अपने नेता के मिशन को जमीनी धरातल पर उतारकर बिना भेदभाव के योजनाओं को जनता के लिए समर्पित करने का काम भी कर रहे हैं। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर के निर्माण में भी योगदान दिला रहे हैं, तो माफिया और दंगाईयों के राम नाम सत्य की यात्रा भी निकाल रहे हैं। लेकिन आपने दिल्ली की सत्ता जिस उद्देश्य से हासिल की थी, उसे याद कीजिए। आपने कांग्रेस के खिलाफ अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के आंदोलन को कलंकित किया है। आप उसी कांग्रेस को अपने गले का हार बनाकर उसके पाप में शामिल हो गए हैं।'

नोएडा-गाजियाबाद का किया जिक्र
आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा- 'दिल्ली की जनता बड़ी सुकून से थी। आप फिर बाहर आ गए हैं, आपकी खांसी से दिल्ली की जनता भी खांसते हुए दिखाई दे रही है। आपको स्कूल का मॉडल देखना है, तो यूपी में बने अटल आवासीय विद्यालय देखो। आपने 15 वर्ष में दिल्ली को कितना नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है। आज दिल्ली की तुलना नोएडा-गाजियाबाद से ही कर लीजिए। जेल के साइड इफेक्ट का आपको शांत भाव से उपचार कराना चाहिए।'

Also Read

वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

26 Dec 2024 08:15 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : वैदिक संस्कृति के ध्वज वाहक श्री शंभू पंचअग्नि अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

महाकुंभ नगर में अखाड़ा सेक्टर में गुरुवार को तीसरे संन्यासी अखाड़े का भी प्रवेश हो गया। श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े ने पूरी भव्यता के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अनंत माधव स्थित अग्नि अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय से आरम्भ हुई इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा में वैदिक संस्कृति ... और पढ़ें