प्रयागराज के शिवकुटी थाना अंतर्गत रविवार 17 नवंबर को प्राणघातक हमले में घायल हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
Prayagraj News : प्राणघातक हमले में घायल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता का निधन, संघ हॉल में शोकसभा आज
Nov 22, 2024 09:44
Nov 22, 2024 09:44
अधिवक्ता के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के भाई की तहरीर पर शिवकुटी थाने की पुलिस ने 17 नवम्बर की रात को ही एक नामजद व 6 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास जैसी धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ित परिवार से मिलने प्रयागराज के एडिशनल कमिश्नर एवं डीसीपी नगर स्वयं पहुंचे थे और उनको भरोसा दिलाया कि आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी नगर के निर्देशन में शिवकुटी थाने की पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से एक नामजद और प्रकाश में आये एक आरोपी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को प्रकाश में आये एक और हमलावर को पुलिस ने दबोच लिया। मामले में पुलिस तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। बाकी बचे शेष आरोपियों के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है।
संघ हॉल में आज शोक सभा
गुरुवार शाम 5 बजे लखनऊ पीजीआई हॉस्पिटल से अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के निधन की खबर आने के बाद जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ह्नरज्जू एवं मंत्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा दिवंगत अधिवक्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और आगे बताया गया है कि अखिलेश शुक्ला के निधन पर संघ की शोक सभा शुक्रवार 22 नवम्बर को सुबह 11.00 बजे संघ हॉल में होगी और तदुपरान्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। अधिवक्तागण से संघ ने आग्रह किया गया है कि मामले की सम्पूर्ण देखरेख पुलिस आयुक्त और डीसीपी नगर अभिषेक भारती प्रयागराज द्वारा की जा रही है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी। कोई भी अभियुक्त बचने नही पायेगा, कड़ी से कड़ीकार्रवाई की जायेगी। संघ ने उनपर भरोसा जताते हुए सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया है की कृपया शांति व्यवस्था एवं धैर्य बनाये रखें।
Also Read
22 Nov 2024 02:41 PM
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें