संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इस बार भी महाकुंभ में नेत्र कुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों की आंखों...
प्रयागराज महाकुंभ में नेत्र कुंभ : पांच लाख लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज, फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम
Nov 29, 2024 10:21
Nov 29, 2024 10:21
भूमि पूजन के साथ शुरू हुई तैयारियां
महाकुंभ प्रशासन ने नेत्र कुंभ के लिए सेक्टर 6 में भूमि आवंटित कर दी है। शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार और स्तुति गान के बीच भूमि पूजन संपन्न हुआ। पूजा में नेत्र कुंभ के सफल आयोजन की कामना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भूमि पूजन के बाद शिविर की तैयारियों में तेजी लाई गई है। इस शिविर में 200 डॉक्टरों और 200 पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा वॉलंटियर्स भी अपनी सेवाएं देंगे।
मुफ्त दवाएं, चश्मे और ठहरने की व्यवस्था
नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी कवींद्र प्रताप सिंह, महासचिव पूर्व आईएएस अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और मीडिया प्रभारी डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने जानकारी दी कि नेत्र कुंभ में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त दवाएं, चश्मे, भोजन और ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। समिति के अनुसार, कई नामी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देने के लिए सहमति दी है। यह शिविर 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा।
गिनीज बुक में दर्ज होगा नया कीर्तिमान
आयोजन समिति ने बताया कि 2019 के कुंभ में भी नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था। जिसे जनता की बड़ी सराहना मिली थी। उस समय लाखों लोगों का मुफ्त इलाज कर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार पांच लाख से अधिक लोगों के उपचार के साथ एक और कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी है। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा।
नेत्र कुंभ बनेगा सेवा का प्रतीक
इस आयोजन में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह और आयोजन समिति से जुड़े डॉ. रंजन बाजपेई भी विशेष भूमिका निभा रहे हैं। नेत्र कुंभ में आने वाले लोगों के लिए भोजन और ठहरने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। आयोजन समिति के अनुसार नेत्र कुंभ न केवल चिकित्सा सेवा का केंद्र होगा बल्कि आस्था, सेवा और मानवता का प्रतीक भी बनेगा।
Also Read
10 Dec 2024 07:04 PM
जनपद की नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के मतदान 17 दिसम्बर को जनपद में सकुशल, पवित्रता, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण.... और पढ़ें