यूपी लोक सेवा आयोग की पीएससी प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 दो दिनों और दो पालियों में कराने के आयोग के फैसले के खिलाफ हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने...
Prayagraj News : प्रतियोगी छात्रों ने UPPSC को घेरा, कहा- एक दिन 1 पाली में हो पीएससी प्री-परीक्षा...
Oct 22, 2024 00:13
Oct 22, 2024 00:13
- प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा
- नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
ये है छात्रों की मांग
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि दो पालियों में परीक्षा कराने से नॉर्मलाइजेशन का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। आयोग नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए दो दिन में और दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। जिसका प्रतियोगी छात्रों ने विरोध किया है और आयोग से एक दिन और एक ही पाली में परीक्षा कराने की मांग की है। इससे पहले प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हैश टैग अभियान भी चलाया था, जो दिनभर ट्रेन होता रहा और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने उसे सपोर्ट किया।
क्या है नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया
प्रतियोगी छात्रों के अनुसार, नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से पेपर कितना कठिन था, इसका स्तर तय किया जाता है और अंक निर्धारित किए जाते हैं। मान लीजिए, परीक्षा के पहले दिन पेपर कठिन था तो अनुमान लगाया गया कि पेपर में यदि कोई 70 नंबर भी ले आया तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि आयोग किस प्रश्न को सरल और किस प्रश्न को कठिन मानेगा ये हमें नहीं पता चलेगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को जानकारी होगी, उन्हें पेपर के प्रश्न सरल लगेंगे और जिनको जानकारी नहीं होगी उनको कठिन लगेगा। मतलब कठिन प्रश्न वाले छात्रों के नंबर 70 से 100 हो जाएगा और सरल प्रश्न वाले छात्रों को उनके ही नंबर मिलेंगे। हालांकि प्रदर्शन के दौरान छात्रों में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लेकर अलग अलग मत बताए जा रहे हैं। छात्रों ने इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आयोग उनकी बात नहीं मानता तो अब उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
Also Read
22 Dec 2024 08:34 PM
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगामी शिक्षक भर्तियों के मद्देनजर परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रमों का रिवीजन शुरू कर दिया है। आयोग को प्राइमरी से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना है, इसलिए व्यापक स्तर पर पाठ्यक्रम का रिवीजन किया जा रहा है। और पढ़ें