नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों के रहमोकरम पर मंझनपुर से प्रयागराज के बीच सड़कों पर बिना परमिट के प्राइवेट बसें दौड़ रहीं हैं। कोखराज थाना क्षेत्र के रोही के पास एक डग्गामार बस...
Kaushambi News : बेकाबू चलती बस से कूदा ड्राइवर, वाहन पलटने से यात्री लहूलुहान, जानें डिटेल...
Jun 19, 2024 11:02
Jun 19, 2024 11:02
- मंझनपुर से सवारी लेकर बिना परमिट की बस इलाहाबाद जा रही थी।
- ओवर ब्रिज के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गयी।
इस रूट पर चलने वाली बसों का नहीं है परमिट
आपको बता दें कि इस रूट पर चलने वाली बसों के पास परमिट नहीं है। इन बसों के संचालन को रोकने के लिए योगी सरकार ने कई बार निर्देश दिए, लेकिन डग्गामार बसों के संचालन को कौशांबी का प्रशासन नहीं रोक सका। जिनका खामियाजा मंगलवार को देखने को मिला।
मंझनपुर से इलाहाबाद जा रही थी बस
मंगलवार की दोपहर मंझनपुर से सवारी लेकर बिना परमिट की बस इलाहाबाद को जा रही थी। यात्रियों से खचाखच भरी बस भरवारी नगर पालिका परिषद के रोही ओवर ब्रिज के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गयी। बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों को मौत के मुंह में धकेलकर चालक ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Also Read
12 Dec 2024 08:09 PM
सरकार महाकुंभ-2025 में 'हर घर जल गांव' बसाने की योजना बना रही है। यह गांव 40 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बसाया जाएगा और इसमें जल जीवन मिशन के तहत बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की सफलता की कहानी दिखाई जाएगी। और पढ़ें