उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा लगातार ट्रेनों का शेड्यूल अपडेट किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आसानी से पहुंचने और वापस जाने की सुविधा मिलेगी...
महाकुंभ के लिए तैयार रेलवे : कई स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, आजमगढ़-मऊ, छपरा से मिलेगी सेवा
Jan 11, 2025 12:25
Jan 11, 2025 12:25
आज़मगढ़-झूंसी विशेष ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन नंबर 05101/05102 आज़मगढ़-झूंसी विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन आज़मगढ़ से 12, 13, 26, 27, 28 और 29 जनवरी के साथ-साथ 2, 11 और 25 फरवरी को चलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन झूंसी से 13, 14, 27, 28, 29 और 30 जनवरी के साथ-साथ 3, 12 और 26 फरवरी को चलेगी।
मऊ-रामबाग विशेष ट्रेन
इसके अतिरिक्त मऊ-रामबाग विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 05119/05120) भी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन मऊ से 27, 28, 29 और 30 जनवरी को चलेगी और वापसी में रामबाग से इन तिथियों पर चलेगी।
छपरा-झूंसी-छपरा मेला विशेष ट्रेन
रेलवे ने छपरा से भी विशेष ट्रेन सेवाएं संचालित करने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 05157/05158 छपरा-झूंसी-छपरा मेला विशेष ट्रेन 14, 28 और 30 जनवरी तथा 3 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे छपरा से चलेगी और रात 8:40 बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन झूंसी से 15, 26, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 4 फरवरी को सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी।
छपरा-झूंसी मेला विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 05129/05130 छपरा-झूंसी मेला विशेष ट्रेन 12, 13, 25, 26, 27, 28 जनवरी और 2, 11, 25 फरवरी को छपरा से शाम 6:30 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन झूंसी से 13, 14, 15, 29, 30 और 31 जनवरी तथा 3, 12 और 26 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी।
Also Read
22 Jan 2025 10:58 AM
श्रीराम बैंक एक ऐसा अनोखा वित्तीय संस्थान है जो पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं से परे है। यहां पैसे का लेन-देन नहीं होता, बल्कि श्रद्धालुओं को प्रभु राम का नाम लिखने का ऋण दिया जाता है। और पढ़ें